सीपत एनटीपीसी में बंद प्लांट में मेंटेनेंस के दौरान बॉयलर का बेस टूटने से नौ मज़दूर विस्फोट के बाद नीचे गिर गए । मजदूरों के अचानक नीचे गिरते ही अफरा-तफरी मच गई | हालांकि नीचे पानी भरे होने की वजह से मजदूर बच गए लेकिन को गंभीर चोटे आई है | घायलों को अस्पताल में भरती कराया गया है ,जहां उनका इलाज जारी है । तो वहीं मौके पर भी राहत और बचाव कार्य जारी है । इस तरह एनटीपीसी प्लांट में एक बड़ा हादसा होने से टल गया | सभी मजदूर बॉयलर पर 15 मीटर उंचाई पर काम कर रहे थे । एनटीपीसी प्रबंधन भी इस बारे में कुछ बोलने से अभी बच रहा है ।
हादसा प्लांट के युनिट चार मे स्थित चिमनी मेें हुआ, जहाँ अचानक ब्लास्ट हुआ जिसके बाद नौ मज़दूर चिमनी से नीचे गिरे । प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुबह रोज की तरह ही काम चल रहा था कि अचानक बॉयलर का बेस तेज आवाज के साथ गिर गया । ये बेस 15 मीटर ऊपर बनाया गया था । वहीं उसके नीचे 9 मजदुर काम मे लगे हुए थे । बेस के गिरते ही मजदूर उसके नीचे दब गए । मौके पर चीख पुकार मच गई। आनन-फानन में मजदूरों को बाहर निकाला गया इसके बाद उनको किसी तरह अस्पताल पहुंचाया गया । जहां एक श्रमिक की हालत गंभीर बताई जा रही है ।