Site icon News Today Chhattisgarh

ऑनलाइन परीक्षा के लिए एनएसयूआई का महाआंदोलन,14 मार्च को छात्र करेंगे पं.रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय का घेराव…

रायपुर। एनएसयूआई छात्र संगठन छात्रों की मांग को लेकर पं.रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय का घेराव करने जा रहा है। जब से ऑफ़लाइन परीक्षा का टाइम टेबल जारी किया गया है, तब से लगातार छात्र यह मांग रख रहे हैं कि परीक्षा ऑनलाइन मोड में हो । छात्रों की मांग है की इस वर्ष विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले सभी महाविद्यालयों मे कक्षाएं बहुत कम लगाई गई हैं । छात्रों का कहना है कि कोरोना महामारी की वजह से ऐसा हुआ है और हमारी पढ़ाई को भी ऑनलाइन माध्यम से कराया गया है ।

एनएसयूआई प्रदेश उपाध्यक्ष अमित शर्मा ने बताया की लगातार छात्रों का फ़ोन के माध्यम से हमसे संपर्क में है, छात्र लगातार ऑफलाइन मोड परीक्षा से होने वाली मानसिक तनाव की भी बात कर रहे हैं । हमारे साथियों ने कुछ दिन पहले विश्वविद्यालय का घेराव कर छात्रों की समस्या रखी थी। आग्रह किया था कि परीक्षाएं ऑनलाइन पद्धति से आयोजित ली जाए, परंतु विश्वविद्यालय के ओर से बिना छात्रों की परवाह किए ऑफलाइन माध्यम से परीक्षा आयोजित करने का निर्णय ले लिया गया है ।

प्रदेश उपाध्यक्ष अमित शर्मा का कहना हैं की एनएसयूआई ही छात्रों की उम्मीद हैं। हमारे संगठन ने सदैव ऐसे कार्य किए हैं,जिससे की छात्रों का हमेशा हित हुआ है। इसके चलते इस बार भी हम छात्रों की उम्मीद बन कर खड़े हैं और छात्रों के सामने आज भी हम उनकी समस्याओं से निपटने के लिए एक ढाल की तरह काम करेंगे। उनकी मांगों को पूरा करा कर रहेंगे। एनएसयूआई ने छात्रों की मांगो को लेकर फिर से 14 मार्च को विशाल महाधरना देने जा रही है। इसमें कई प्रमुख मुद्दों को लेकर पं.रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय प्रसाशान से बात की जाएगी और उन्हें छात्रहित मे निर्णय लेने को कहा जाएगा।

Exit mobile version