देश के सबसे पॉपुलर पेमेंट प्लेटफॉर्म में से एक गूगल पे पर पैसे भेजने के लिए आपको चार्ज देना होगा | गूगल अपने डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म गूगल पे से पीयर-टू-पीयर पेमेंट सर्विस को जनवरी 2021 से बंद कर रहा है | कंपनी इस सर्विस के बदले इंस्टैंट मनी ट्रांसफर पेमेंट सिस्टम लेकर आएगी, लेकिन इसके लिए आपको चार्ज देना पड़ेगा |
ये भी पढ़े :पबजी लवर हो जाये खुश: मोबाइल प्लेटफॉर्म पर लोकप्रिय गेम पबजी को मिली सरकार से मंजूरी, पढ़े पुरी खबर
बंद होगी ये सर्विसएक रिपोर्ट की मानें तो अभी गूगल पे मोबाइल और pay.google.com से पैसों के लेन देन की सुविधा देता है | वहीं अब गूगल की तरफ से वेब ऐप को बंद करने की घोषणा की गई है | ऐसे में यूजर 2021 की शुरुआत से Pay.google.com के जरिए मनी ट्रांसफर नहीं कर पाएंगे | इसके लिए यूजर्स को गूगल पे एप्प यूज करना होगा |
ये भी पढ़े :बड़ी खबर : लैंडलाइन से मोबाइल फोन पर कॉल करने के लिए ट्राई ने बनाया नया नियम ,1 जनवरी से होगा लागू , जाने इसके बारे में
गूगल ने बताया कि जब आप अपने बैंक खाते में पैसे भेजते हैं, तो पैसों के ट्रांसफर होने में एक से तीन बिजनेस दिन का समय लगता है. जबकि डेबिट कार्ड से इंस्टैंट ट्रांसफर हो जाते हैं | जब आप डेबिट कार्ड से मनी ट्रांसफर करते हैं, तो 1.5% या 0.31 डॉलर चार्ज लगता है | ऐसे में गूगल की तरफ से भी इंस्टैंट मनी ट्रांसफर पर चार्ज लिया जा सकता है |