अब गांजे से कोरोना के गंभीर मरीजों का इलाज, चूहों पर की गई स्टडी में दावा, निष्कर्ष तक पहुंचने के लिए अभी और प्रयोग जारी, वैज्ञानिकों ने कहा कि वे लोगों को गांजे के सेवन के लिए प्रोत्साहित नहीं कर रहे, लेकिन इसमें मौजूद THC कारगर, रिसर्च जारी

0
27

नई दिल्ली / बॉलीवुड में गांजा समेत कई नशीली वस्तुओं को लेकर NCB की कार्रवाई जारी है | यही नहीं देश के दर्जनों राज्यों में रोजाना गांजा तस्करी के मामले सामने आ रहे है | इस बीच वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि कोरोना वायरस के गंभीर मरीजों का गांजे से इलाज किया जा सकता है | देश – दुनिया में कोरोना संक्रमण के स्थाई समाधान को लेकर रिसर्च जारी है | इसी दिशा में एक नई स्टडी में ये दावा किया गया है कि कोरोना संक्रमितों के लिए गांजा कारगर साबित हुआ है | अमेरिका की साउथ कैरोलिना यूनिवर्सिटी के रिसर्चर्स ने चूहों के ऊपर गांजे की तीन स्टडी की है | यह काफी कामयाब रही |

हालांकि, निष्कर्ष तक पहुंचने के लिए वैज्ञानिकों को अभी और रिसर्च की जरूरत है | वैज्ञानिकों ने कहा है कि वे लोगों को खुद से गांजे के सेवन के लिए प्रोत्साहित नहीं कर रहे | ऐसा करने पर लोगों की बीमारी बढ़ भी सकती है | लेकिन अमेरिकी रिसर्च में ये पाया गया कि गांजे में मौजूद टीएचसी अर्थात Tetrahydrocannabinol पदार्थ से कोरोना मरीजों का इलाज हो सकता है | वैज्ञानिकों के मुताबिक असल में THC लोगों को खतरनाक इम्यून रेस्पॉन्स से बचा सकता है जिसकी वजह से अक्सर मरीज एक्यूट रेस्पिरेटरी डिस्ट्रेस सिंड्रोम अर्थात ARDS के शिकार हो जाते हैं |

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना के गंभीर मरीजों में ARDS की समस्या काफी आम है | भारत समेत दुनिया के ज्यादातर देशों में इसी वजह से कई मरीजों की मौत भी हो रही है | रिसर्च के दौरान अमेरिकी स्टडी में सबसे पहले ये पता लगाने की कोशिश की गई थी कि क्या THC इम्यून रेस्पॉन्स को रोक सकता है |

अमेरिकी यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने गांजे का इस्तेमाल कर तीन स्टडी की | इन तीनों स्टडी में अलग – अलग स्टेज पर कई दर्जन प्रयोग किए गए | रिसर्च में पहले चूहों को एक टॉक्सिन दिया गया | इसके बाद THC दिया गया | इस दौरान देखा गया कि जिन चूहों को THC दिया गया, उनकी जान बच गई, लेकिन उन चूहों की मौत हो गई जिन्हें सिर्फ टॉक्सिन दिया गया था |

ये भी पढ़े : बिहार में मौजूदा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बीजेपी लड़ेगी चुनाव, 115 सीटों पर JDU, 121 बीजेपी और 7 सीटों पर पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी की पार्टी उतरेगी चुनावी मैदान में, नए फार्मूले के बाद एनडीए में छाई शांति

हालांकि रिसर्चर्स ने चेतावनी जारी करते हुए यह भी कहा कि अभी इस विषय पर और रिसर्च किए जाने की जरूरत है | वैज्ञानिकों ने यह भी साफ़ किया कि वे लोगों को गांजे के सेवन के लिए प्रोत्साहित नहीं कर रहे हैं | लेकिन रिसर्चर्स अब गांजे का ह्यूमन ट्रायल शुरू करने की योजना बना रहे हैं | बता दें कि भारत में गांजे की खेती और इस्तेमाल पर पाबंदी है | यह क़ानूनी जुर्म भी है | लेकिन अमेरिका के कुछ राज्यों में गांजे का सेवन कानूनी रूप से वैध किया गया है |