अब अप्राकृतिक सेक्स के लिए तीन तलाक, वहशी पति ने रिश्तो को किया शर्मशार, पत्नी को बेहोश कर बनाता था अप्राकृतिक यौन संबध, विरोध करने पर पत्नी की इस तरह से की दुर्गति, मामला दर्ज, गिरफ्तार, रोंगटे खड़े कर देने वाली खबर

0
16

मुंबई / निर्भया के दरिंदों ने उसके साथ तमाम हद पार कर दी थी | उसके प्राइवेट पार्ट पर रॉड से हमला किया गया था | दरिंदों की इस दास्तान को एक वहशी पति ने फिर समाज के सामने ला दिया है | उसने अपनी पत्नी के साथ कई बार अप्राकृतिक यौन संबंध स्थापित किये | लेकिन हद तो तब हो गई जब उसने एक एल्यूमिनियम रॉड पत्नी के प्राइवेट पार्ट में प्रवेश करा दी | पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि एक बार उसके पति ने अमानवीयता की हद ही पार कर दी | उसने एक एल्यूमिनियम रॉड उसके प्राइवेट पार्ट में प्रवेश करा दी, जिससे खून बहना शुरू हो गया | उसे इलाज के लिए डॉक्टरों के पास जाना पड़ा था। उसके बाद भी पति की हरकतें जारी रहीं बाद में उसके साथ मारपीट भी की जाने लगी।

पीड़िता का कहना है कि वह अक्सर उसे पॉर्न वीडियोज दिखाता था | वो जबरन वैसा ही काम करने के लिए दबाब डालता था।पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा है, ‘शादी के कुछ दिनों बाद, आरोपी ने मुझे पीने के लिए जूस देना शुरू कर दिया जिसे पीने के बाद मैं बेहोश हो जाती थी और वो अपनी मनमानी करता था। अमानवीय हरकतों का विरोध करने पर हवसी पति ने अपनी पत्नी को फ़ौरन तीन तलाक दे दिया | मामला मुंबई का है |

मुंबई में सामने आए इस मामले से लोग हैरत में है | यहां 46 साल के एक व्यक्ति को कथित तौर पर अपनी पत्नी को तीन तलाक देने और अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि उसके पति ने उसके साथ यौन शोषण किया है, शिकायत में पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी आरोपी के साथ साल 2018 में हुई थी |

उसके मुताबिक इससे पहले उसका पति दो बार शादी कर चुका है | उसने अपनी इन्ही हरकतों के विरोध में दोनों ही पत्नियों को तलाक दिया था | महिला ने बताया कि शादी के बाद आरोपी ने उसका यौन उत्पीड़न करना शुरू कर दिया | उसने जोरजबरदस्ती अप्राकृतिक यौन संबंध धमकाकर बनाया था | इसका विरोध करने पर वो हमलावर हो जाता |

ये भी पढ़े : फेसबुक- वाट्सएप को लेकर फिर राहुल गांधी हुए सख्त, कहा- देश के मामलों में हस्तक्षेप करने की दी गई अनुमति

आमतौर पर पति-पत्नी का रिश्ता बेहद संवेदनशील होता है | दोनों ही एक दूसरे के सहयोगी होते है , लेकिन इस मामले ने इस पवित्र रिश्ते को तार तार कर दिया है | फ़िलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है