राजधानी रायपुर में अब ये थाना हुआ सील, एसआई निकला कोरोना पॉजिटिव, इसे लेकर अब तक पांच थाने किये जा चुके है सील

0
6

रायपुर / छत्तीसगढ़ में कोरोना का तांडव लगातार जारी है | प्रदेश के विभिन्न जिलों से रोजाना दर्जनों मामले सामने आ रहे है | इस बीच राजधानी रायपुर कोरोना का नया हॉटस्पॉट बन गया है | रायपुर में इस महामारी के चलते अब पांचवा थाना सील हो गया है। बताया जा रहा है है कि कबीर नगर थाना के एक सब-इंस्पेक्टर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है | इसके बाद थाने को सील कर दिया गया है।

इसके साथ ही थाने के पूरे स्टॉफ का कोरोना टेस्ट कराया जाएगा | जब तक कबीर नगर थाना सील रहेगा, तब तक आमानाका थाना के पुलिसकर्मी यहां का कामकाज देखेंगे |बताया जाता है कि अब तक राजधानी रायपुर में कोरोना संक्रमण के कारण तेलीबांधा थाना, आजाद चौक, मंदिर हसौद, पुरानी बस्ती और कबीर नगर थाना सील किया जा चूका है |