Site icon News Today Chhattisgarh

ट्रेन में अब वर्दी का रौब दिखाना पड़ेगा भारी, बिना टिकट यात्रा करने पर जुर्माने के साथ होगी कड़ी कार्रवाई

लखनऊ. ट्रेन में अब खाकी वर्दी का रौब दिखाना पुलिसकर्मियों को भारी पड़ेगा. पुलिसकर्मियों को ट्रेन में बगैर टिकट यात्रा करनी महंग पड़ सकती है. ट्रेन में टीटीई से पुलिसकर्मियों द्वारा अभद्रतता को लेकर डीआरएम ने डीजीपी को पत्र लिखा है. पत्र में डीआरएम ने डीजीपी से ऐसे मामलों में कार्रवाई की मांग की है.

दरअसल, ट्रेन में वर्दी का रौब दिखाकर पुलिसकर्मी बगैर टिकट सफर करने वाले स्टाफ से अभद्रता करते हैं. जिसके कई मामले उजागर हुए और इसके वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए. जिससे पुलिस-प्रशासन की काफी किरकिर हुई. इन्हीं मामले को देखते हुए डीआरएम ने डीजीपी को पत्र लिखा और कार्रवाई की मांग की है.

डीआरएम ने डीजीपी को पत्र लिख कर कहा कि राजकीय कार्यों से यात्रा करने वाले पुलिस कर्मियों को राज्य सरकार द्वारा यात्रा भत्ता प्रदान किया जाता है, ऐसे में प्रत्येक पुलिस कर्मी का यह उत्तरदायित्व है कि वह यात्रा के दौरान ऐसा कोई आचरण न करें, जिससे पुलिस विभाग की छवि धूमिल हो.

डीजीपी ने ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि किसी पुलिस कर्मी द्वारा रेल यात्रा के नियमों का उल्लंघन किये जाने एवं रेल कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार किए जाने पर कार्यवाही की जाएगी. हालांकि अबतक 400 से अधिक बगैर टिकट पुलिसवालों पर जुर्माना लगा है.

Exit mobile version