मध्यप्रदेश में अब दुकानें खुलने का समय सुबह 6 से रात 12 बजे तक, मुख्यमंत्री शिवराज ने श्रम कानूनों में बदलाव करने का किया ऐलान 

0
14

भोपाल / मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने श्रम सुधारों का ऐलान करते हुए कहा कि प्रदेश में अब दुकानें खुलने की समय सीमा सुबह छह बजे से रात बारह बजे तक होगी। यह अभी सुबह आठ से रात दस बजे तक थी। इस संशोधन से जहां रोजगार के अवसर बढ़ेंगे वहीं, दुकानों में भीड़ भी नहीं लगेगी। कारखानों और कार्यालयों में काम कराने की पाली 8 घंटे से बढ़ाकर 12 घंटे की गई है। सप्ताह में 72 घंटे तक कार्य कराए जाने की अनुमति होगी।

ये भी पढ़े : मध्यप्रदेश में हॉटस्पॉट बने भोपाल, इंदौर, उज्जैन समेत रेड जोन जिलों में फंसे लोगों को ‘घरवापसी’ के लिए मिलेगा ई- पास, शिवराज सरकार ने जारी किए आदेश

उन्होंने कहा, ‘राज्य में नौकरी के अवसरों और विकास को बढ़ावा देने के लिए, कंपनियों, दुकानों, ठेकेदारों और बीड़ी निर्माताओं के लिए पंजीकरण या लाइसेंस की प्रक्रिया को केवल 1 दिन में पूरा किया जाएगा। ये पहले 30 दिन में होता था।’ सीएम चौहान ने कहा, ‘अभी सभी दुकानें सुबह 8 से रात के10 बजे तक खुली रह सकती थीं। हमने स्थापना अधिनियम में संशोधन किया है अब प्रदेश में दुकानें सुबह 6 से रात 12 बजे तक खुले रह सकेंगी। कोविड-19 के कारण कारखानों में कार्य करने की अवधी 8 घंटे से बढ़कर 12 घंटे कर दी गई है।’