छत्तीसगढ़ में अब भ्रष्टाचार के” महागुरु” बढ़ाएंगे सरकार की मुसीबत, दरबार प्रमुख ”नुरू और पंडा” का काली कमाई का वीडियो आया सामने,जल जीवन मिशन की रकम ऐसे पहुंचाई जाती है ऊपर तक ,डिलीट होने से पहले देखे वीडियो

0
25

रायपुर : छत्तीसगढ़ में आयकर और ED के छापो से राजनैतिक और प्रशासनिक गलियारा गरमाया हुआ है। कई वरिष्ठ अफसर जाँच के घेरे में है। IAS अधिकारी समीर विश्नोई ED की रिमांड पर है। कई अन्य IAS और IPS अधिकारियों की काली करतूतों पर ED की निगाहे गड़ी हुई है। सत्ता के मुख्यलयों से जुड़े कई कारोबारियों और अफसरों को पूछताछ के लिए रोजाना IT -ED के दफ्तर में हाजिरी बजानी पड़ रही है। भ्रष्टाचार और योजनओं में गड़बड़ी को लेकर राज्य सरकार की फजीयत अलग हो रही है, उसकी साख दांव पर है। इस बीच एक ख़ुफ़िया कैमरे और मोबाईल से लिया गया ,एक -दो वीडियो चर्चा में आया है। 

सीन नंबर -1 ,ये वीडियो सरकार की साख पर बट्टा लगाने के लिए काफी कारगर बताया जा रहा है। इस वीडियो में महागुरु के दरबार में तैनात दो कुख्यात वसूलीबाज़ ”नुरू और पंडा” एक ठेकेदार से मोटी रकम लेते साफ़ नजर आ रहे है।

पहला वीडियो करीब साढ़े तीन मिनट का है ,इसमें नुरू ठेकेदार का हालचाल पूछते हुए एक थैला – बैग हाथ में थामते हुए हालचाल पूछ रहा है। लाल शर्ट पहने ठेकेदार जी विभाग के हालचाल से उसे रूबरू करा रहा है। गुरुघंटाल से हुई बातचीत का हवाला देते हुए नुरू किसी ENC का नाम लेते हुए ,RG साहब का गुणगान में अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए कुछ -कुछ बोलता नजर आ रहा है।

वीडियो के पहले हिस्से के करीब  2 मिनट 42 सेकेंड में के इस वीडियो में 2 हजार के नोटों की गड्डी को पहले एक टेबल में रख उसे अखबारी कागजो में पैक कर रंग बिरंगे पतले कपड़े वाले डिस्पोजल बैग में रखते दिखाया गया है। इसके बाद भ्रष्टाचार के मिशन पर ये सभी डटे नजर आ रहे है।

ये भी पढ़ें :छत्तीसगढ़ की डिजिटल एजेंसी “चिप्स” में पहली ही झलक में ढाई हजार करोड़ से ज्यादा का घोटाला आया सामने

सीन नंबर -2 ,करीब 4 मिनट 16 सेकेण्ड के इस वीडियो में किसी भीतरी कक्ष की सजावट काफी अच्छी नजर आ रही है। गुरुघंटाल बाबा की तस्वीरों और ट्राफी से कक्ष का सौंदर्य निखर रहा है। वही एक टेबल -कुर्सी के पास खड़ा शख्स सम्भवता वीडियो बनाने वाले से ही बातचीत करता नजर आ रहा है।

अन्य दो लोग उसके अगल -बगल से हाथो में कुछ लेकर गुजरते नजर आ रहे है। बैग्राउंड में किसी कार्यक्रम में सिरकत करने वाले नेता जी के बारे में सवाल पूछने की आवाज आ रही है ,तभी वीडियो में कैद शख्स बाएं सिर घुमा – कर मुख्यमंत्री और बाबा जी के आगमन के रूपरेखा से अवगत करा रहा है। इस वीडियो की आवाज में सेकेण्ड – सेकेण्ड की रूकावट के चलते तीन बार खींच -खींच का स्वर है , लेकिन सामने खड़े शख्स का पूरा हुलिया दिखाई दे रहा है। इसे ही पंडा नामक प्रमुख वशुलीबाज़ बताया गया है। 

ये भी पढ़ें :छत्तीसगढ़ कैडर के अखिल भारतीय सेवाओं के अफसरों के लिए अगले चौबीस घंटे महत्वपूर्ण

बातचीत से साफ़ समझा जा सकता है कि पंडा से लगातार बातचीत के दौरान बार -बार ”सर-सर ” कर हामी भरी जा रही है ,यह शख्स कोई वरिष्ठ अफसर है ,जबकि उसके साथ खड़ा सफ़ेद शर्ट में कोई कारोबारी या ठेकेदार है। कुछ लोग इसका नाम धमतरी RG का पप्पू बताते है|पप्पू पूरे विभाग में चर्चित है|तमाम CE से उसका लेन देन का रिश्ता बताया जाता है|इस वीडियो में भी  किसी बाल -गोपाल के 18 के आंकड़े को लेकर साफ़ -साफ़ बात हो रही है। 

वीडियो में देखा जा सकता है कि पंडा इस झोले में रखी मोटी रकम को कैसे हाथो -हाथ ले रहा है। लाखो की रकम का हिसाब -किताब भी कैसे समझाया जा रहा है ,यह गौर से सुनिएगा। बगल वाले कारोबारी की भी बातचीत ध्यान से सुनिए , ENC और इस CE का नाम लेते हुए कमीशन का खुला खेल कैसे खेला जा रहा है , दाम और काम के आंकड़े गुरुघंटाल की असलियत जाहिर कर रहे है। इस वीडियो की दास्तान वाकई हैरत -अंगेज है।  

सूत्रों के मुताबिक यह वीडियो पिछले चार दिनों पहले किसी ठेकेदार ने अपने ग्रुप में डाला था। इसमें बताया गया था कि केंद्रीय एजंसियों को यह अनकट ,इसके आलावा ऐसे ही कुछ अन्य ऑडियो -वीडियो अलग -अलग शिकायतकर्ताओ ने सौपे है। सन्देश के तौर पर साथियो से अपील भी की गई थी कि हमने शिकायत की है ,आप भी आज कर सकते है ,मेरे नंबर लिखकर तीन व्हाट्सप  नंबर दर्ज किये गए थे। बताया जाता है कि इसके चंद मिनटों बाद ही इसे डिलीट भी कर दिया गया था।

इसके स्थान पर ठेकेदार साहब ने एक अन्य सन्देश में लिखा कि उक्त प्राइवेट वीडियो गलती से सेंड हो गया था। कृपया क्षमा करे | हालांकि तरो – ताजा वीडियो देखकर ग्रुप में शामिल कुछ लोगों ने फ़ौरन इसे डाउनलोड कर लिया था। लिहाजा उन्हें बाबा गुरुघंटाल का प्रसाद प्राप्त हो गया।

https://youtu.be/88jNl5bSSAY

DISCLAIMER : हालांकि न्यूज़ टुडे छत्तीसगढ़ ऐसे किसी ऑडियो – वीडियो की आधिकारिक पुष्टि नहीं करता। एक व्हाट्सअप ग्रुप में प्राप्त इस वीडियो को जैसा देखा – वैसा लिखा , की तर्ज पर न्यूज़ टुडे ने पाठको – दर्शको को यह समाचार पेश किया है। न्यूज़ टुडे द्वारा वीडियो सामग्री में नजर आ रहे किसी भी शख्स की ना तो आधिकारिक पहचान और पुष्टि की जा रही है और ना ही किसी भी आरोपों से उसका कोई सरोकार है।