Sunday, September 22, 2024
HomeNationalअब नाक से डाली जाने वाली कोरोना वैक्सीन भी हो रही तैयार,...

अब नाक से डाली जाने वाली कोरोना वैक्सीन भी हो रही तैयार, जाने कैसे कोरोना वायरस को देगी मात ? भारत में भी बनने लगी नेसल वैक्सीन

दिल्ली / हाथ में टीका लगाने के बजाय अब नाक के जरिए वैक्सीन डालने के प्रयासों को अंतिम रूप देने में जुटे वैज्ञानिक जल्द ही अच्छी खबर का ऐलान कर सकते हैं | इस वैक्सीन को नाक के जरिए स्प्रे भी किया जा सकता है | यही नहीं इसे एयरोसोल डिलीवरी के जरिए भी दिए जा सकते हैं |

दरअसल हाथों में टीका के जरिये वैक्सीन देने की प्रक्रिया काफी पुरानी और चलन में है | लिहाजा वैज्ञानिकों ने कोरोना संक्रमण काल में इतनी मेहनत की कि वे नाक के जरिये वैक्सीन डालने में कामयाब रहे |

कोरोना वायरस के संक्रमण को कम करने के लिए दुनिया भर की कई दवा कंपनियां वैक्सीन बनाने में जुटी है | भारत समेत कई देशों में दवा कंपनियां नाक से वैक्सीन बनाने का प्रयास कर रहे हैं |

जानकारी के मुताबिक ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी, इंपीरियल कॉलेज और येल यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिक नाक के म्यूकस के जरिए कोविड-19 को खत्म करने के लिए नेसल वैक्सीन बनाने में जुटे है | नेसल वैक्सीन यानी नाक से दी जाने वाली कोरोना वैक्सीन पीड़ित इंसान की नाक में डाली जाती है |

नाक से दी जाने वाली वैक्सीन बाजार में आई तो यह ऐसे मरीजों और बच्चों के लिए चमत्कारी होगी जो इंजेक्शन लगाने में डरते है | यूनिवर्सिटी ऑफ एरिजोना के इम्यूनोलॉजिस्ट दीप्ता भट्टाचार्य ने बताया कि नाक से डाली जाने वाली वैक्सीन सुई वाली वैक्सीन से ज्यादा बेहतर हो सकती है | उनके मुताबिक ये सीधे उस जगह से काम करना शुरू करती जहां से कोरोना वायरस शरीर में प्रवेश करता है |

जानकारी के मुताबिक इस समय पूरी दुनिया में भारत समेत अमेरिका, कनाडा, नीदरलैंड्स, फिनलैंड्स में नाक से दी जाने वाली कोरोना वैक्सीन बनाई जा रही है. कनाडा की यूनिवर्सिटी ऑफ वाटरलू के वैज्ञानिकों ने डीएनए बेस्ड वैक्सीन बनाई है | नीदरलैंड्स में वैजेनिंजेन, बायोवेटरीनरी रिसर्च और यूट्रेच यूनिवर्सिटी ने मिलकर इंट्रावैक नेसल वैक्सीन बनाई है |

इसके अलावा अमेरिका की अल्टीइम्यून नाम की दवा कंपनी ने एडकोविड नेसल वैक्सीन, भारत में भारत बायोटेक ने कोरोफ्लू वैक्सीन, फिनलैंड के यूनिवर्सिटी ऑफ ईस्टर्न फिनलैंड और यूनिवर्सिटी ऑफ हेलसिंकी ने भी नेसल वैक्सीन बनाई है | भारत में बनी कोरोफ्लू विश्व विख्यात फ्लू की दवाई एम2एसआर के बेस पर बनाई जा रही है | इसे योशिहिरो कावाओका और गैब्रिएल न्यूमैन ने मिलकर बनाया था |

ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ के FIR मंत्री की ओर से पत्रकारों को फिर FIR का तोहफा, 5 मिनट 10 सेकेंड के वीडियो क्लिप पर आपत्ति जताते हुए रायपुर के सिविल लाइन थाने में भेजी गई शिकायत, मामला विवेचना में, राजा साहब मस्त, कोरोना से जनता पस्त

जब यह दवा शरीर में जाती है तो वह तत्काल शरीर में फ्लू के खिलाफ लड़ने के लिए एंटीबॉडीज बनाती है | इस बार योशिहिरो कावाओका ने एम2एसआर दवा के अंदर कोरोना वायरस कोविड-19 का जीन सीक्वेंस मिला दिया है | फ़िलहाल देश -विदेश में कोरोना के आम टीकों के साथ साथ नेसल वैक्सीन का भी इंतज़ार हो रहा है |

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img