
रायपुर | छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बड़ा फैसला लेते हुए 9वीं-11वीं की परीक्षा में बदलाव किया है । बोर्ड ने फैसला लिया है कि अब प्रदेश के सभी स्कूलों में 9वीं-11वीं की परीक्षा बोर्ड परीक्षा की तर्ज पर होगी । सभी स्कूलों में एक ही फॉर्मूले पर परीक्षा का आयोजन किया जाएगा । माध्यमिक शिक्षा मंडल ने इस संबंध में सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिया है ।
जानकारी के अनुसार अब 9वीं-11वीं की परीक्षा 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा की तर्ज पर आयोजित किया जाएगा । बोर्ड के इस फैसले के अनुसार अब 9वीं-11वीं की कक्षा का प्रश्न पत्र माध्यमिक शिक्षा मंडल छापेगा । साथ वार्षिक के साथ छमाही के भी सभी स्कूलों के पर्चे अब एक समान होंगे ।
बतादें कि वर्तमान में सभी स्कूलों में 9वीं और 11वीं की परीक्षा में प्रश्न पत्र स्कूलों में तैयार किया जाता है । लेकिन अब बदले हुए नियम के अनुसार ऐसा नहीं होगा । वार्षिक और अर्धवार्षिक परीक्षा का प्रश्न पत्र अब माध्यमिक शिक्षा मंडल से प्रकाशित कर स्कूलों में भेजा जाएगा ।