Sunday, September 22, 2024
HomeNEWSअब शशि थरूर ने डुबाई कांग्रेस की नैया, मणिशंकर अय्यर की राह...

अब शशि थरूर ने डुबाई कांग्रेस की नैया, मणिशंकर अय्यर की राह में थरूर, पाकिस्तानी कार्यक्रम में ऐसा बयान दिया कि भारत में मचा घमासान, बीजेपी बोली- अब राहुल गांधी को कहेंगे ‘राहुल लाहौरी’, बिहार और मध्यप्रदेश में चुनाव पर पड़ेगा सीधा असर

नई दिल्ली / बिहार और मध्यप्रदेश में कांग्रेस को अपने एक महत्वपूर्ण नेता के पाकिस्तान में दिए गए बयान का खामियाजा भोगना पड़ सकता है | कांग्रेस नेता शशि थरूर के पाकिस्तान मंच पर दिए गए विवादित बयान के बाद बीजेपी हमलावर हो गई है | उसने इस मामले को सीधे तौर पर जनता की अदालत में ले जाने का फैसला किया है | दरअसल मध्यप्रदेश में 27 सीटों पर उप चुनाव होने है | जबकि बिहार में विधानसभा चुनाव सिर पर है | ऐसे समय थरूर का बयान कांग्रेस के लिए ठीक वैसा ही साबित हो सकता है, जैसा कि कुछ वर्ष पूर्व कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने पीएम मोदी को नीच कह कर पार्टी को मुसीबत में डाल दिया था | अब थरूर भी इसी राह पर नजर आ रहे है | उनके बयान पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि शशि थरूर ने लाहौर लिट फेस्ट में जो बोला, वो सबने सुना, लेकिन उस पर भरोसा नहीं हो रहा है |

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में संबित पात्रा ने कहा कि कांग्रेस ने भारत का मजाक बनाया और खराब नजरिए से दिखाने की कोशिश की है. शशि थरूर तब्लीगी जमात को लेकर सरकार पर कट्टरता और पक्षपात करने की बात पाकिस्तान में जाकर बोल रहे हैं. क्या सोनिया, राहुल, प्रियंका ने कभी पाकिस्तान के अपने अल्पसंख्यकों पर कुछ बोला? क्या कांग्रेस पाकिस्तान में चुनाव लड़ना चाहती है? संबित पात्रा ने कहा कि शशि थरूर क्या चाहते हंख कि पाकिस्तान अब राहुल गांधी को क्रेडिट दे? तंज भरे लहजे में संबित पात्रा ने कहा कि थरूर चिंता मत करें, राहुल गांधी वैसे ही पाकिस्तान और चीन में हीरो बन चुके हैं | शशि थरूर ने पाकिस्तान के लाहौर में आयोजित होने वाले लाहौर लिटरेचर फेस्टिवल में हिस्सा लिया था।

हालांकि कोविड के चलते थरूर वर्चुअली ही इसमें शामिल हुए थे। इस दौरान कोविड-19 को लेकर पाकिस्तान के प्रयासों की तारीफ भी की थी। थरूर ने कहा था कि भारत में कोरोना के हालात अच्छे नहीं हैं। आप लोग स्थिति बेहतर करने के लिहाज से बेहतर स्थिति में हैं। यही नहीं थरूर ने केंद्र की मोदी सरकार पर मुसलमानों के साथ भेदभाव का आरोप लगाया। यही नहीं उन्होंने भारत के नॉर्थ ईस्ट के लोगों के साथ भी भेदभाव की बात कही। दरअसल, थरूर कहते हैं कि भारत की सरकार कोविड के मैनेजमेंट में कहीं कहीं फेल हो रही है. भारत की मीडिया पोल के जरिए दिखा रही है कि जनता-जनार्दन मोदी सरकार द्वारा उठाए गए कदमों से संतुष्ट है | संबित पात्रा ने कहा कि कोविड को लेकिर पूरा विश्व देख रहा है कि भारत को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किस प्रकार से सुरक्षित रखा, समय से लॉकडाउन हुआ, किस प्रकार 80 करोड़ लोगों को खाद्यान्न पहुंचाने का काम किया गया जो आगे छठ पूजा तक चलता रहेगा.

संबित पात्रा ने कहा, 50 देशों को हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन पहुंचाने का काम मोदी सरकार ने किया. इन सभी के बावजूद इस प्रकार का स्टेटमेंट देना कि भारत सरकार फेल हो गया है, वह भी लाहौर में. आप सोचिए कि किस प्रकार की मन:स्थिति कांग्रेस और राहुल गांधी के मित्र शशि थरूर की है? पात्रा ने कहा, सोनिया गांधी, राहुल, प्रियंका और शशि थरूर से हम पूछना चाहते हैं कि एक बार भी आपने पाकिस्तान से पूछने की हिम्मत की कि पाकिस्तान किस प्रकार से कट्टरता दिखाता है, किस प्रकार से अपने अल्पसंख्यकों के प्रति हिंसा और अराजकता दिखाता है | संबित पात्रा ने कहा कि कोविड को लेकिर पूरा विश्व देख रहा कि हिंदुस्तान को पीएम मोदी ने किस प्रकार से सुरक्षित रखा, समय से लॉकडाउन हुआ, किस प्रकार 80 करोड़ लोगों को खाद्यान्न पहुंचाने का काम किया गया और आगे भी छठ पूजा तक चलता रहेगा | वहीं, थरूर कहते हैं कि राजनीतिक दृष्टिकोण से जिस तरह से कोविड को लेकर आघात होना चाहिए, वो नहीं हो पा रहा है | ये किस तरह की मनोस्थिति है?

ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ में बेरोजगारों को कांग्रेस घोषणा पत्र के अनुरूप आखिर कब मिलेगा बेरोजगारी भत्ता ? सरकार की चुप्पी, राज्य में बेरोजगारी दर में कमी का दावा किया सरकार ने, 20 माह से लाखों बेरोजगारों को भत्ते का इंतज़ार, अब नहीं तो कब दोगे “सरकार” ?

संबित पात्रा ने कहा कि नार्थ ईस्ट को लेकर यह कहना कि वहां की स्थिति ठीक नहीं है. यह क्या है? हिंदुस्तान के मुसलमानों के खिलाफ सरकार कट्टरता और पक्षपात दिखा रही है. ये राहुल गांधी के दोस्त शशि थरूर ने कैसे कहा? खासकर तब जब पाकिस्तान में हिंदू और सिखों के साथ क्या हो रहा है, सब देख रहे है. संबित पात्रा ने कहा कि धारा-370 पर पी चिदंबरम तो इमरान खान के सुर में सुर मिला रहे हैं. राहुल गांधी को इंडिया में क्रेडिट नहीं मिल रहा, मीडिया और लोग पसंद नहीं कर रहे है तो क्या अब राहुल पाकिस्तान से चुनाव लड़ेंगे? थरूर क्या पाकिस्तान में चुनाव लड़ेंगे. अब हम बीजेपी में राहुल गांधी को ‘राहुल लाहौरी’ बोलेंगे | राजनीति के जानकार बताते है कि बीजेपी का राहुल लाहौरी तंज कांग्रेस को फिर भारी पड़ सकता है |

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img