चीन को अब रूस ने दिया तगड़ा झटका, बड़ी डील कर दी रद्द, भारत के बाद दूसरे बड़े देश के रुख से हैरत में चीन, अमेरिका ने जताई ख़ुशी

0
20

दिल्ली वेब डेस्क / सोमवार का दिन चीन के लिए अशुभ रहा है | उसे उस देश ने झटका दिया, जो उसका पड़ोसी मुल्क और सहयोगी की तरह देश जा रहा था | कोरोना वायरस को लेकर दुनिया की आलोचना झेल रहे चीन को अब रूस ने ऐसा तगड़ा झटका दिया है कि वहां खलबली मच गई है | रूस ने चीन को दी जा रही S400 मिसाइल की डिलीवरी को रद्द कर दिया है | जबकि यह मिसाईल भारत को देने के लिए उसने दिलचस्प दिखाई है | जल्द ही यह मिसाईल भारत में उपलब्ध होगी |

रक्षा विशेषज्ञ बताते है कि S400 मिसाइल सिस्टम, S300 का अपडेटेड वर्जन है | यह 400 किलोमीटर के दायरे में आने वाले किसी भी एयरक्राफ्ट या हथियार को नष्ट कर सकता है | उधर रूस के इस रुख का अमेरिका ने स्वागत किया है | एक न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक रूसी मीडिया एजेंसी यूएवायर ने बताया है कि रूस ने घोषणा की है कि वह एस-400 मिसाइल सिस्टम को चीन को सौंपने पर फिलहाल रोक लगा रहा है |

उधर रूस के इस कदम के बाद चीनी अखबार सोहो ने चीन की तरफ से प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है कि रूस को यह कदम मजबूरी में उठाना पड़ा है, क्योंकि वह नहीं चाहता है कि कोरोना वायरस से निपटने में लगी चीनी कम्युनिस्ट पार्टी का ध्यान भटक जाए | सरकार की ओर से सफाई देते हुए चीनी अखबार में यह भी बताया गया है कि ये प्रक्रिया काफी जटिल है | उसके मुताबिक रूस को बड़ी संख्या में अपने तकनीकी कर्मियों को बीजिंग भेजना होता और कोरोना के दौर में यह काफी मुश्किल काम है |

उधर विदेशी मामलों के जानकार बता रहे है कि रूस ने ये डील उस समय में सस्पेंड की है, जब मास्को में चीन ने जासूसी करने की कोशिश की थी | रूस ने हाल ही में बीजिंग पर जासूसी का आरोप लगाया गया है | रूसी अधिकारियों ने सेंट पीटर्सबर्ग आर्कटिक सोशल साइंसेज अकादमी के अध्यक्ष वालेरी मिट्को को चीन को गोपनीय सामग्री सौंपने का दोषी पाया था | इस सिलसिले में उन्हें गिरफ्तार भी किया गया है |