No”Hello” Say Vande Mataram: अब फोन पर हैलो -हाय नहीं ,कहना होगा ‘वंदे मातरम’ ,सरकारी अधिकारियों के लिए नया प्रस्ताव लागू ,महात्मा गाँधी की याद में तारो- ताज़ा हुआ आजादी का नारा

0
10

मुम्बई : देश में अब वन्दे मातरम का गीत ही नहीं बजेगा बल्कि ड्यूटी के मद्देनजर इसे जुबान से बजाना होगा | मसलन महाराष्ट्र में अब फोन पर अब वन्दे मातरम की स्वरलहरियां गूंजेगी | इस फरमान को अब महाराष्ट्र में लागू कर दिया गया है |

 सरकार ने अधिकारियों के लिए नया फरमान जारी कर दिया है | दरअसल, अब अधिकारियों को लैंडलाइन और मोबाइल फोन पर “हैलो” के बजाय ‘वंदे मातरम’ बोलने को कहा गया है | इससे पहले अगस्त के महीने में महाराष्ट्र के संस्कृति मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने सरकारी कर्मचारियों को फोन कॉल पर हेलो के बजाय ‘वंदे मातरम’ बोलने का आदेश दिया था |

सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी जीआर में कहा गया है कि अधिकारी उनसे मिलने आने वाले लोगों में भी वंदे मातरम का अभिवादन के तौर पर इस्तेमाल करने से जागरूकता पैदा होगी | जीआर में कहा गया है कि ‘हैलो’ शब्द पश्चिमी संस्कृति की नकल है और सिर्फ “बिना किसी विशिष्ट अर्थ के अभिवादन और कोई स्नेह पैदा नहीं करता है.” राज्य में शपथ ग्रहण करने के तुरंत बाद महाराष्ट्र के मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने यह प्रस्ताव पेश किया था | बाद में उन्होंने पीछे हटते हुए कहा कि राष्ट्रवाद को दर्शाने वाले किसी भी समकक्ष शब्द का इस्तेमाल किया जा सकता है |

उधर इसे लेकर विरोध में एआईएमआईएम नेता वारिस पठान ने कहा है कि “बीजेपी के पास मुद्दे नहीं बचे है | कभी शहर के नाम बदलने की बात करते है | इन्हे महंगाई, बेरोजगारी पर कोई बात नहीं करनी है | वंदे मातरम बोल दिया तो क्या बेरोजगारी कम हो जाएगी, महंगाई कम हो जाएगी. इनका काम ध्यान भटकाना है.