अब महंगी क्रीम नहीं ये घरेलू नुस्खे भी दूर कर सकते हैं डार्क सर्कल, आंखों को मिलेगा आराम

0
26

आंखों के नीचे काले घेरे पड़ना ना सिर्फ आपको थका हुआ दिखाते हैं बल्कि इसके कारण आपकी खूबसूरत भी फीकी पड़ जाती है। लड़कियां इसके लिए महंगी-महंगी क्रीम ट्राई करती है, लेकिन घरेलू नुस्खे डार्क सर्कल को बिना किसी साइड-इफेक्ट के दूर कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे

आँखों के नीचे काले घेरे अंडर आई डार्क सर्कल के उपाय - Under eye dark circle

डार्क सर्कल होने के कारण
. आनुवंशिकता
. बढ़ती उम्र
. रूखी त्वचा
. ज्यादा आंसू बहाना
. कंप्यूटर के सामने ज्यादा देर बैठना
. मानसिक व शारीरिक तनाव
. नींद की कमी होना
. पौष्टिक भोजन का अभाव

get rid of dark circles under your eyes - आंखों के नीचे हैं अगर काले घेरे,  ये tips दिलाएंगी छुटकारा

डार्क सर्कल्स को दूर करने के लिए कुछ असरदार घरेलू नुस्खे
-टमाटर : 2 चम्मच टमाटर के रस में थोड़ा-सा नींबू का रस मिलाकर प्रभावित जगह पर लगाएं। करीब 10 मिनट बाद इसे गुनगुने पानी से धो लें। ऐसा नियमित करने से फर्क दिखाई देगा।

Skincare Tips : इन वजहों से होते हैं डार्क सर्कल, घरेलू उपायों से पाएं  निजात | TV9 Bharatvarsh

-गुलाब जल और दूध : कच्चे दूध और गुलाब जल को बराबर मात्रा में मिलाएं। इसे रूई में भिगोकर आंखों के ऊपर कम से कम 20 मिनट तक रखें। इससे ना सिर्फ डार्क सर्कल्स बल्कि आंखों की थकान भी दूर होगी।

आखों के काले घेरे दूर करने के लिए अपनाएं ये घरेलु उपायें - AV News


-खीरा : खीरे को स्लाइस को 30 मिनट के लिए फ्रिज में रखें और फिर आंखों के ऊपर रखें। 10 मिनट बाद स्लाइस हटा दें और ऐसे ही रातभर के लिए छोड़ दें। रोजाना ऐसा करने से भी काले घेरे कुछ समय में ही गायब हो जाएंगे।

आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स हटाने के 5 आसान उपाय और नुस्खे - WPage

-बादाम तेल : लगभग एक चम्मच बादाम तेल और नींबू के रस की कुछ बूंदें मिलाएं। इसे धीरे से आंखों के आसपास लगाकर कुछ सेकंड मसाज करें और 5-10 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर गुनगुने पानी से साफ कर लें।

आपकी आंखों के नीचे काले घेरे क्यों होते हैं? - Quora

-ग्रीन टी : ग्रीन टी बैग्स को पानी में भिगोकर कुछ सेकंड के लिए फ्रीजर में रख दें। फिर इसे ठंडा करके 10 मिनट तक आंखों के ऊपर रखें। ऐसा दिन में कम से कम 2 बार करें। ग्रीन टी में एंटी-ऑक्सीडेंट व एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो आंख क्षेत्र के नीचे तनावग्रस्त केशिकाओं को शांत करने में मदद करते हैं।