दिल्ली वेब डेस्क / देश में घरेलू उड़ान सेवाएं शुरू होने के साथ ही विमानों में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के सामने आने का सिलसिला भी शुरू हो गया है | गंभीर बात यह है कि यात्रा के पहले हवाई सफर करने वाले ये यात्री विभिन्न प्रकार की जाँच में किसी भी टेस्ट में पॉजिटिव नहीं पाए गए थे | यात्रा के बाद इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है | लिहाजा विमानों में कोरोना संक्रमितों की यात्रा की खबरों ने हड़कंप मचा दिया है।
एयर इंडिया की दिल्ली-लुधियाना उड़ान में एक कोरोना मरीज ने यात्रा की जिसके बाद सभी यात्रियों और क्रू मेंबर्स को क्वारंटीन कर दिया गया है। उधर, इंडिगो ने मंगलवार को चेन्नई-कोयंबटूर उड़ान के क्रू मेंबर्स को ड्यूटी से हटा दिया। इस उड़ान में यात्रा करने वाले एक व्यक्ति भी कोरोना संक्रमित पाया गया | विमान कंपनी इंडिगो ने फ़ौरन फैसला लेते हुए अपने क्रू मेम्बर्स को क्वारेंटाइन करने के निर्देश दिए |
चेन्नई से 25 मई को यात्रा करके कोयंबटूर पहुंचे एक व्यक्ति की मंगलवार को कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। अधिकारियों ने जानकारी दी कि 24 वर्षीय युवक को इलाज के लिए कोयंबटूर के ईएसआई अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि अन्य यात्री संक्रमित नहीं पाए गए हैं, लेकिन एहतियातन सभी को 14 दिनों तक घर पर क्वारंटीन किया जाएगा। दरअसल चेन्नई और दिल्ली से 130 से अधिक यात्री सोमवार को कोयंबटूर पहुंचे थे।
राज्य सरकार के दिशानिर्देशों के तहत इन सभी लोगों की कोविड-19 जांच की गई थी। मंगलवार को सामने आई जांच रिपोर्ट में 24 वर्षीय युवक के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई। उधर इंडिगो के मुताबिक, कोयंबटूर पहुंचे संक्रमित युवक ने बाकी यात्रियाें की तरह मास्क, फेस शील्ड और दस्ताने पहन रखे थे। उसके आसपास काेई नहीं बैठा था, जिससे संक्रमण फैलने की आशंका कम है।
जानकारी के मुताबिक संक्रमित व्यक्ति चेन्नई के एक होटल में काम करता है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कहा है कि हालांकि, यह मामला कोयंबटूर में सामने आया है, लेकिन इसे चेन्नई में सामने आए मामले के रूप में दर्ज किया जाएगा।
संक्रमण को लेकर एयर इंडिया भी सुरक्षित नहीं रही | ऐसा ही मामला एयर इंडिया की दिल्ली-लुधियाना उड़ान में भी सामने आया। बताया गया है कि संक्रमित पाया गया यात्री एयर इंडिया का एयरपोर्ट सुरक्षा कर्मचारी है। उसके संक्रमित पाए जाने के बाद विमान के सभी यात्रियों को क्वारंटीन किया गया है। हालांकि, सहयात्रियों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। फ़िलहाल हवाई सफर के दौरान कोरोना संक्रमण के मामले खतरे से खाली नहीं है |