Saturday, September 21, 2024
HomeNationalअब ट्रेन और प्लेन पर भी लॉकडाउन , 3 मई तक प्लेन जमीन...

अब ट्रेन और प्लेन पर भी लॉकडाउन , 3 मई तक प्लेन जमीन पर और ट्रेन के पहिये थमे रहेंगे स्टेशन पर , यात्रियों के किराये वापसी का नियम यथावत , सफर पर लॉकडाउन यात्रियों के हितों के लिए सार्थक 

दिल्ली वेब डेस्क / कोरोना संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से तीन मई तक लॉकडाउन बढ़ने के एलान के बाद रेलवे और विमानन कंपनियों ने भी 3 मई तक अपने सफर को लॉकडाउन कर दिया है | एक ओर जहां ट्रेन के पहिये थमे रहेंगे वही घरेलू और अंतराष्ट्रीय उड़ाने भी रद्द रहेगी | बसों को लेकर हालांकि, कोई जानकारी अब तक नहीं दी गई है, लेकिन जिस तरह पीएम मोदी ने हर थाने, हर जिले और हर राज्य में सघन निगरानी का आदेश दिया है, वैसी परिस्थिति में बसों के आवागमन की संभावना न के बराबर ही है |

भारतीय रेलवे से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि यात्री ट्रेनों का संचालन तीन मई तक के लिए टाल दिया गया है | रेलवे मंत्रालय के अनुसार, ‘प्रीमियम ट्रेन, मेल / एक्सप्रेस ट्रेन, पैसेंजर ट्रेन, उपनगरीय ट्रेन, कोलकाता मेट्रो रेल, कोंकण रेलवे आदि सहित भारतीय रेलवे की सभी यात्री ट्रेन सेवाएं 3 मई तक निलंबित रहेंगी।’

इससे पहले रेलवे मंत्रालय ने देशभर के सभी संरक्षा रेल कर्मियों को कर्फ्यू पास वितरित कर दिए थे। रेलवे मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया था कि दो दिन से संरक्षा से जुड़े रेल कर्मचारियों को कर्फ्यू पास दिए जा रहे हैं। इसमें संरक्षा और रनिंग स्टाफ के पास विभाग का पहचान पत्र होने के साथ रेलवे के क्लास वन अधिकारी का पत्र होगा ताकि ड्यूटी के लिए रेलवे स्टेशन पहुंचने में उनको पुलिस से मंजूरी मिल सके। रनिंग स्टाफ जैसे कि सहायक ड्राइवर, ड्राइवर, गार्ड, टीटीई, टीसी, स्टेशन प्रबंधक, इलेक्ट्रिकल-मकैनिकल इंजीनियर आदि के घर के पते के आधार पर कंप्यूटराइज्ड डाटाबेस बनाया जा रहा है।

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img