अब छलकाए जा जाम कोरोना के नाम , दिल्ली की तर्ज पर छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश में अब होटल और क्लब में परोसी जा सकेगी शराब  , केंद्र सरकार को कोई एतराज नहीं , दिल्ली में तत्काल प्रभाव से आदेश जारी , अब बारी छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश समेत तमाम राज्यों की , देखे आर्डर की कॉपी   

0
7

नई दिल्ली / दिल्ली में पांच महीने बाद सरकार ने होटलों और क्लब में शराब बेचने और ग्राहकों-सदस्यों को उपलब्ध कराने की अनुमति दे दी है | ताजा फैसले के मुताबिक दिल्ली सरकार ने आबकारी विभाग को होटलों और क्लब में शराब बेचने के लिए गाइडलाइन बनाने के निर्देश दिए हैं। बताया जा रहा है कि अनलॉक प्रक्रिया शुरू होने के बाद कई राज्यों में शराब बिक्री की अनुमति दे दी गई थी | लेकिन होटल , बार रेस्टारेंट और क्लबों में पाबंदी लगाई गई थी | लेकिन अब बार-रेस्टारेंट को छोड़कर केंद्र को कोई एतराज नहीं है | लिहाजा  दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने गुरुवार को सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए होटल और क्लब में शराब बिक्री की अनुमति दे दी है । आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक में तय किए गए निर्देशों के तहत सरकार ने होटल खोलने की भी अनुमति दे दी है। हालांकि गृह मंत्रालय ने अभी बार खोलने की अनुमति नहीं दी है। लिहाजा दिल्ली में बार बंद रहेंगे | 

आदेश के अनुसार रेस्टोरेंट, क्लब और होटल के कमरों में शराब परोसने की इजाजत दी गई है। ऐसे में सरकार की राजस्व संबंधी चिंताओं के मद्देनजर दिल्ली के होटलों, क्लब और रेस्टोरेंट्स में भी शराब परोसने की अनुमति दी गई है। दिल्ली में शराब बिक्री के लिए आबकारी विभाग सोशल डिस्टेंसिंग के नियम जारी करेगा। इसके बाद ही लाइसेंसधारी विक्रेताओं को शराब बेचने की अनुमति दी जाएगी। उधर छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश समेत अन्य राज्य भी इसी तर्ज पर होटल और क्लबों में शराब परोसने की इजाजत दे सकते है | बताया जा रहा है कि इस मामले में छत्तीसगढ़ के अधिकारियों ने खाका भी खींच लिया है | उम्मीद की जा रही है कि इसी हफ्ते मदिरा प्रेमी होटलों और क्लबों में जाम छलकाते दिखाई दे सकते है |