अब घर बैठे कमा सकते हैं पैसे गूगल ला रहा है टास्क मेट ऐप, देखें डीटेल   

0
5

सर्च इंजन गूगल ने अपने यूजर्स के लिए एक जबरदस्त ऐप बनाया है जिसकी मदद से वे घर बैठे मोबाइल पर कुछ बेहद आसान सवालों का जवाब देकर पैसे कमा सकते हैं। गूगल के इस नए ऐप का नाम है Task Mate आने वाले इस ऐप में यूजर्स को सिर्फ कुछ आसान सवालों के जवाब देने होंगे, जिसके बाद वे पैसे कमा सकते हैं और खास बात ये है कि इसके लिए यूजर्स से कोई चार्ज भी नहीं वसूला जाएगा | अभी ये ऐप सिर्फ बीटा यूजर्स के लिए ही अवेलेबल है लेकिन जल्द ही इसे सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा |  यूजर फोन के जरिये ही पैसे कमा सकेंगे। भारत में ड्रीम 11 समेत ऐसे ढेरों ऐप्स हैं, जहां यूजर पैसे कमा सकते हैं, लेकिन टास्क मेट ऐसा ऐप है, जहां यूजर से किसी तरह का चार्ज नहीं लिया जाता और वे केबीसी की तरह कुछ सवालों का जवाब देकर पैसे कमा सकते हैं।  आइए जानते हैं गूगल के इस ऐप के बारे में सबकुछ |

एक रिपोर्ट के अनुसार गूगल टास्क मेट में दिए जाने वाले टास्क ज्यादा मुश्किल नहीं होंगे | इन टास्क को सिटिंग या फिर फील्ड कैटिगरी में बांटा जा सकता है | सीटिंग टास्क में ट्रांस्क्रिबिंग , रिकॉर्डिंग स्पोकन सेन्टेन्सेस के साथ ही यूजर को इंग्लिश से लोकल लेंग्वेज में ट्रांसलेट करना हो सकता है | इसके अलावा फील्ड टास्क में यूजर को शॉप के फ्रंट की फोटो लेकर मैपिंग डीटेल्स करेक्ट करनी हो सकती है |

मिलेगी इन्फोर्मेशन  

गूगल टास्क मेट  ऐप में यूजर्स पता लगा सकेंगे कि वे टास्क में किस लेवल पर हैं या फिर उन्होंने कितने टास्क पूरे कर लिए हैं और कितने टास्क सही रहे | साथ ही ये भी पता लगा सकेंगे कि अब तक कितने पैसे कमा लिए गए हैं | इस ऐप की बढ़िया बात ये है कि यूजर कहीं से भी टास्क पूरा कर सकेंगे |

ऐसे निकाल सकेंगे पैसे

टास्क जीतने पर यूजर्स अपनी करंसी में पैसे ले सकते हैं | यानी अगर कोई भारतीय टास्क जीतता है तो वे रुपये में अपने पैसे मांग सकता है | इसके लिए यूजर को ई-वॉलेट और अकाउंट नंबर पेमेंट पार्टनर के साथ रजिस्टर करना होगा | प्रोसेस कंप्लीट होने के बाद यूजर जीते हुए कैश आउट पर क्लिक करके निकाल सकते हैं |   

ये भी पढ़े :PUBG LOVER के लिए खुशखबरी : क्या कुछ ही घंटों में पब्जी लॉन्च होने को लेकर होगी घोषणा ? रीलॉन्च को लेकर आया नया अपडेट, पढ़े पूरी खबर