मदर्स डे 2025 के मौके पर सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने अपने ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है. कंपनी ने दो पॉपुलर प्रीपेड प्लान्स की वैलिडिटी को लिमिटेड टाइम के लिए बढ़ा दिया है. इस ऑफर की खास बात ये है कि इसका फायदा केवल 7 मई से 14 मई 2025 के बीच ही लिया जा सकता है. तो अगर आप भी BSNL कंपनी के सिम का इस्तेमाल करते हैं और लंबे समय तक रिचार्ज की झंझट से बचना चाहते हैं, तो ये ऑफर आपके काम का हो सकता है. कंपनी ने 1999 रुपए और 1499 रुपए वाले प्लान्स की वैलिडिटी में बड़ा बदलाव किया है, जिससे यूजर्स को अब ज्यादा दिनों तक सेवाओं का फायदा मिलेगा. इस प्लान में अब तक ग्राहकों को 365 दिन की वैलिडिटी मिलती थी, लेकिन इस लिमिटेड पीरियड ऑफर के तहत अब इसकी वैधता 380 दिन हो गई है. यानी अब आपको 15 दिन एक्स्ट्रा मिल रहे हैं, वो भी बिना कोई अतिरिक्त चार्ज दिए.
प्लान में मिलने वाले फायदे:
- 600GB हाई स्पीड डेटा (इसके बाद स्पीड कम हो जाएगी)
- अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग पूरे भारत में
- हर दिन 100 SMS की सुविधा
- यह प्लान उन लोगों के लिए शानदार है जो हैवी डेटा यूज़ करते हैं और साल भर का टेंशन फ्री रिचार्ज चाहते हैं.
1499 रुपए वाला प्लान भी हुआ ज्यादा फायदेमंद
अगर आपकी इंटरनेट खपत थोड़ी कम है लेकिन आप लंबी वैलिडिटी चाहते हैं, तो 1499 रुपए वाला प्लान भी अब बेहतर डील बन चुका है. इस प्लान में पहले 336 दिन की वैधता थी, लेकिन अब पूरे 365 दिन की वैलिडिटी दी जा रही है.
इसमें मिलने वाले फायदे:
- 24GB हाई स्पीड डेटा पूरे साल के लिए
- अनलिमिटेड कॉलिंग
- रोज 100 SMS की सुविधा
ये प्लान उन यूजर्स के लिए आदर्श है जिन्हें ज़्यादा डेटा की जरूरत नहीं होती, लेकिन कॉल और SMS के लिए भरोसेमंद प्लान चाहिए.
जरूरी शर्त
BSNL की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, इस एक्स्ट्रा वैलिडिटी का फायदा केवल उन्हीं यूज़र्स को मिलेगा जो कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट या ऐप के जरिए रिचार्ज करेंगे. किसी थर्ड पार्टी ऐप या रिटेलर से रिचार्ज करने पर ये ऑफर लागू नहीं होगा.
जियो, एयरटेल और Vi की कोई हलचल नहीं
जहां BSNL ने मदर्स डे पर ये शानदार ऑफर पेश किया है, वहीं बाकी टेलीकॉम कंपनियों- जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया की तरफ से अब तक ऐसा कोई खास ऑफर सामने नहीं आया है. अब देखना ये होगा कि क्या ये कंपनियां BSNL के इस कदम का जवाब देती हैं या नहीं.
तो इंतजार किस बात का?
अगर आप साल भर टेंशन फ्री रहना चाहते हैं और एक ही रिचार्ज में बढ़िया डेटा और कॉलिंग का फायदा उठाना चाहते हैं, तो BSNL का ये लिमिटेड टाइम ऑफर मिस न करें. याद रखिए, ये मौका सिर्फ 7 से 14 मई तक ही है!
इन प्लान्स के बारे में जानें
- जियो का साल भर वाला प्लान 2999 रुपए का है, जिसमें रोज़ 2.5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 365 दिन की वैधता मिलती है.
- एयरटेल भी 2999 रुपए में 365 दिन के लिए 2GB प्रतिदिन डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग जैसी सुविधाएं देता है.
- Vi (वोडाफोन आइडिया) का सालाना प्लान भी 3099 रुपए में आता है, जिसमें डेली डेटा के साथ बिंज-ऑल नाइट और वीकेंड डेटा रोलओवर जैसे एक्स्ट्रा फायदे शामिल हैं.