बड़ी खबर: राहुल गांधी के ट्वीटर से अब फालोअर्स भी करने लगे किनारा, दिनों दिन घट रही फ़ॉलोअर्स की संख्या, राहुल के सवालों पर ट्वीटर के जवाब ने टीम आरजी को डाला मुश्किल में….

0
5

नई दिल्ली/वेब डेस्क:- कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने दावा है कि उनके ट्विटर फॉलोअर्स लगातार घट रहे हैं। पिछले करीब सात महीने में उनके फॉलोअर्स की संख्या में करीब चार लाख का इजाफा हुआ था लेकिन अगस्त 2021 के बाद से उनके फॉलोअर्स की संख्या लगातार घट रही है। रिपोर्ट के मुताबिक इस संबंघ में राहुल गांधी ने ट्विटर को एक पत्र भी लिखा है जिसमें उन्होंने कहा है कि ट्विटर मोदी सरकार के दबाव में काम कर रहा है। राहुल गांधी ने 27 दिसंबर 2021 को ट्विटर को एक पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने ट्विटर अकाउंट का डाटा भी शेयर किया है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और कांग्रेस नेता शशि थरूर के साथ तुलना की गई है।

राहुल गांधी के मुताबिक अगस्त 2021 में उनके फॉलोअर्स की संख्या 54,803 कम हुई है, वहीं सितंबर में 1,327, अक्तूबर में 2,380 और नवंबर में 2,788 फॉलोअर्स कम हुए हैं। इस अवधि में सबसे ज्यादा पीएम मोदी के फॉलोअर्स बढ़े हैं जिनकी संख्या करीब 30 लाख है। राहुल गांधी ने कहा है कि ट्विटर पर मेरी आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है। फिलहाल राहुल गांधी के फॉलोअर्स की संख्या 19.6 मिलियन है।

राहुल गांधी के फैंस में आई कमी उस दौर में चर्चा में है जब पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव ज़ोर पकड़ चुका है। इसमें से एक बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में कांग्रेस चुनावी अखाड़े से बाहर होती नज़र आ रही है। पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों से लेकर स्टार प्रचारक तक कांग्रेस का हाँथ छोड़ दूसरी पार्टियों का दामन थाम रहे है। प्रियंका गांधी ने भी खुद को मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित कर यू-टर्न ले लिया है। एक समय पार्टी के साथ खड़े सपा और बसपा भी अब कांग्रेस को वोट कटवा पार्टी करार दे रहे है। ऐसे समय राहुल गांधी के ट्वीटर फ़ॉलोअर्स में हो रही कमी टीम आरजी के लिए बड़ी चुनौती बन गई है। गौरतलब है कि राहुल गांधी की सोशल मीडिया में हिस्सेदारी को टीम आरजी ही हैंडल करती है।

उधर ट्विटर ने राहुल गांधी के पत्र का जवाब दिया है। ट्विटर ने राहुल गांधी के पत्र के जवाब में कहा है कि हम भी चाहते हैं कि फॉलोअर्स की संख्या अकाउंट के साथ दिखे, लेकिन हम यह भी मानते हैं कि फॉलोअर्स वास्तविक हों। ट्विटर के पास हेरफेर और स्पैम के लिए कोई जगह नहीं है। हम मशीन लर्निंग टूल्स के जरिए हर सप्ताह बड़े पैमाने पर बॉट फॉलोअर्स और स्पैम की छंटनी करते हैं। ऐसे में फॉलोअर्स की संख्या में कमी हो सकती है।