अब मशहूर सिंगर रेनू चौधरी की पिटाई, करीबी दोस्त अनुज की पत्नी ने सरेराह पीटा, लगाया अपने पति के साथ अवैध संबंधों का आरोप, मामला दर्ज, जाँच में जुटी पुलिस, हरियाणा- पंजाब में इस सिंगर की आवाज के दीवाने है लोग, गीत “बहु जमींदार की” जैसे कई फेमस गाने लोगों की जुबान पर, वीडियो वायरल

0
20

पिलखुआ / हरियाणा – पंजाब की मशहूर सिंगर रेनू चौधरी को उस समय असहज स्थिति का सामना करना पड़ा जब एक महिला ने सरेराह उनके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया | घटना पिलखुआ कोतवाली क्षेत्र की बताई जा रही है | बताया जाता है कि मारपीट का यह वीडियो प्रत्यक्षदर्शियों ने मोबाइल पर रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया | क्लिप में एक महिला हरियाणवी सिंगर रेणू चौधरी के साथ सड़क पर मारपीट करती नजर आ रही है | जानकारी के मुताबिक रेणू चौधरी की महिला ने अपने पति के साथ अवैध संबंध के आरोप में पिटाई की है |

वायरल हो रहे वीडियो में साफ दिख रहा है कि महिला सिंगर के बाल पकड़कर घसीटते हुए उसकी पिटाई की जा रही है | इस दौरान रेणू चौधरी के पति भी मौके पर दिखाई दे रहे है | यह वायरल वीडियो हाल ही का बताया जा रहा है | फिलहाल पुलिस वायरल वीडियो व फोटो के आधार पर मामले की जांच में जुटी है |

ये भी पढ़े : हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के आंगन में गुंजी किलकारियां, दिया बेटे को जन्म, पति- पत्नी ने शेयर की बच्चे के जन्म की खबर

पिलखुआ पुलिस थाना प्रभारी तेजवीर सिंह के मुताबिक इस मामले में दोनों शिकायतकर्ताओं से पूछताछ की गई है | इन दोनों पर ही एक दूसरे के खिलाफ मारपीट की एफआईआर दर्ज की गई है | बहू जमीदार की जैसे गाने गाकर मशहूर हुई सिंगर रेणू चौधरी हापुड़ जनपद के पिलखुआ कस्बे में काफी समय से निवासरत हैं | इस मामले को लेकर उनकी ओर से कोई प्रतिक्रिया जाहिर नहीं की गई है |

https://youtu.be/mXSXQTLgiuM