न्यूज़ चैनलों के टीआरपी घोटाले की अब दोहरी जाँच, मुंबई पुलिस की जाँच के साथ ही ED ने मामला दर्ज कर शुरू की जाँच, FIR में दर्ज न्यूज़ चैनलों के मालिकों और जिम्मेदार अधिकारीयों से होगी पूछताछ

0
10

नई दिल्ली / न्यूज़ चैनलों के टीआरपी को लेकर विवाद में आई मुंबई पुलिस की साख पर ऐसा बट्टा लगा है कि सरकारी जाँच एजेंसियां भी उस पर भरोसा नहीं कर पा रही है | ताजा खबर के मुताबिक अब इस मामले की जाँच ED ने अपने हाथों में लिया है | मामला दर्ज कर उसने जाँच भी शुरू कर दी है | हालाँकि FIR की अभी अधिकृत पुष्टि नहीं हो पाई है | बताया जा रहा है कि मुंबई पुलिस से संपर्क कर ईडी टीआरपी घोटाले की तह तक जाएगी | यही नहीं वो न्यूज़ चैनलों के मालिकों और जिम्मेदार अधिकारीयों से भी पूछताछ करेगी |

टीआरपी स्कैम की जांच कर रही मुंबई क्राईम ब्रांच ने हाल ही में 6 लोगों से पूछताछ की थी | इस मामले में उसने समन जारी कर रिपब्लिक टीवी के सीईओ विकास कनचंदानी, सी.ओ.ओ हर्ष भंडारी, सीओओ प्रिया मुखर्जी, डिस्ट्रीब्यूशन हेड घनश्याम सिंह को तलब किया था | इसके साथ ही क्राइम ब्रांच ने हंसा एजेंसी के सीईओ और हंसा के एक कर्मचारी को पूछताछ के लिए बुलाया था |

मुंबई पुलिस आयुक्त परमवीर सिंह ने दावा किया कि तीन चैनलों ने टीआरपी में हेरफेर किया है | पुलिस ने बताया कि इस रैकेट का खुलासा तब हुआ, जब टीआरपी मापने वाले संगठन बार्क ने हंसा रिसर्च ग्रुप प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी | फ़िलहाल इस मामले को लेकर मुंबई पुलिस भी विवादों में है | उस पर आरोप है कि उसने रिपब्लिक टीवी को जानबूझकर निशाना बनाया है |

ये भी पढ़े :मध्यप्रदेश के दो बड़े जिलों में कल से कर्फ्यू, जबलपुर और भोपाल में कोरोना के कहर के चलते लगेगा कर्फ्यू, राज्य के अन्य जिलों में भी हालात के मद्देनजर लिया जायेगा फैसला, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कर्फ्यू पर लगाई मुहर, देखे वीडियो