अब पूरी दुनिया में करें ट्रांजेक्शन, शॉपिंग पर भी मिलेगा बढ़िया डिस्काउंट, SBI ने लॉन्च किया इंटरनेशनल रूपये डेबिट कार्ड, कॉन्टैक्टलेस होगा ट्रांजेक्शन,जानें पूरी डिटेल

0
12

नई दिल्ली / स्टेट बैंक ऑफ इंडिया  अपने ग्राहकों के लिए नया एसबीआई रूपे कार्ड  जेसीबी   प्लेटिनम कॉन्टैक्टलेस डेबिट कार्ड  लॉन्च किया है |  इस कार्ड को  स्टेट बैंक इंडियाने, नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया   और JCB के साथ मिलकर लॉन्च किया है |  इसको ‘एसबीआई रुपे जेसीबी प्लैटिनम कॉन्टैक्टलेस डेबिट कार्ड’ नाम दिया गया है |  यह डुअल इंटरफेस फीचर के साथ आता है, जिसके जरिए ग्राहक घरेलू बाजार में कॉन्टैक्ट और कॉन्टैक्टलेस दोनों ट्रांजैक्शन कर सकेंगे | ह कार्ड रूपे ऑफलाइन वॉलेट-आधारित लेनदेन में भी काम करता है | ऑफलाइन वॉलेट की मदद से बस, मेट्रो जैसी जगहों पर आसानी से ट्रांजैक्शन कर सकता हैं | इसके अलावा विक्रेताओं को भी पेमेंट में इस्तेमाल कर सकते हैं |  

इस कार्ड में Dual Interface Feature है, जिसके जरिए ग्राहक संपर्क और संपर्करहित लेनदेन दोनों कर सकते हैं | इस कार्ड के जरिये ग्राहक जेसीबी के नेटवर्क के तहत दुनियाभर में एटीएम और पॉइंट ऑफ सेल के जरिये लेनदेन कर पाएंगे | इसके अलावा वे जेसीबी के भागीदार अंतरराष्ट्रीय ई-कॉमर्स विक्रेताओं से इस कार्ड के जरिये ऑनलाइन खरीदारी भी कर सकेंगे |

बताया गया है कि यह कार्ड रूपे ऑफलाइन वॉलेट-आधारित लेनदेन को भी समर्थन करता है | इससे कार्ड के अंदर ही भुगतान की अतिरिक्त सुविधा मिलती है | उपभोक्ता इस ऑफलाइन वॉलेट में पैसे डालकर भारत में बस और मेट्रो तथा खुदरा भुगतान के लिए इसका इस्तेमाल कर सकेंगे | बता दें ग्राहक ऑफलाइन वॉलेट की मदद से बस, मेट्रो जैसी जगहों पर आसानी से ट्रांजेक्शन कर सकता हैं | इसके अलावा विक्रेताओं को भी पेमेंट में इस्तेमाल कर सकते हैं | ग्राहक इस कार्ड का इस्तेमाल करके भारत और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में टॉप ब्रांड्स की खरीदारी पर आकर्षक डिस्काउंट और ऑफर्स हासिल कर सकते हैं |

ये भी पढ़े : टेलिकॉम कंपनियां एयरटेल अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए फ्री में दे रहा हैं 5GB डेटा, डाउनलोड करें एयरटेल थैंक्स ऐप   

एसबीआई के चीफ जनरल मैनेजर विद्या कृष्‍णन ने कहा, ‘कार्ड की टैप एंड पे टेक्‍नोलॉजी से लोगों की रोजमर्रा की खरीदारी आसान बनेगी | वे सुरक्षित तरीके से तेजी के साथ कॉन्‍टैक्‍टलेस पेमेंट कर सकेंगे.’ जेसीबी इंटरनेशनल के प्रेसीडेंट और सीओओ योशिको कनेको ने कहा कि अब अधिक भारतीय पेमेंट के डिजिटल तरीकों को अपना रहे हैं | ऐसा घरेलू और अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर दोनों मामलों में हो रहा है | कंपनी को भरोसा है कि इस प्रोडक्‍ट का कार्ड में बर्स को फायदा होगा |