Site icon News Today Chhattisgarh

अब कोरोना टूरिज्म भी, आय के लिए बनी नई राह, सिर्फ कोरोना पॉजिटिव रहे पर्यटक ही लुफ्त उठा सकेंगे इस आईलैंड का, इलाज की सुविधा के साथ सैर- सपाटे के लिए नया स्पॉट, आपदा को इस तरह से बदला गया अवसर में

नई दिल्ली / प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वक्तव्य आपदा को अवसर में बदलने की सीख से भारत कितना सीखा यह तो ठीक ढंग से नहीं पता | लेकिन कोरोना महामारी के बीच एक आइलैंड देश दुनिया के पर्यटको को अपनी ओर खींच रहा है | खास बात यह है कि इस आइलैंड में आने वाले पर्यटकों के लिए कोरोना पॉजिटिव होने की शर्त रखी गई है |

संक्रमित नहीं बल्कि संक्रमण से ठीक हुए पर्यटकों को यहां आने की अनुमति होगी | गैर संक्रमित व्यक्तियों के लिए आइलैंड में प्रवेश वर्जित है | बताया जाता है कि कोरोना से रिकवर होने के बाद पर्यटकों को डॉक्टरी सर्टिफिकेट और इलाज का ब्यौरा लाना जरूरी है | इससे साफ है कि सिर्फ वे टूरिस्ट ही इस आइलैंड पर आ सकते हैं जिन्हें पहले कोरोना हुआ हो और फिर वे ठीक हो गए हों |

यह भी बताया जा रहा है कि इस आइलैंड में पर्यटकों के स्वास्थ्य एवं इलाज की व्यवस्था भी की गई है | इसका मकसद उन पर्यटकों को तनावमुक्त वातावरण में रखना है , जो संक्रमण का कुप्रभाव झेलकर ठीक हुए है | यह आइलैंड ब्राजील के सबसे सुंदर इलाके में है |

ब्राजील के फर्नान्डो डी नोरोन्हा नाम का आइलैंड टूरिस्ट के लिए बीते 5 महीने से बंद था | लेकिन अब इसे सिर्फ कोरोना वारियर्स की नई शर्त के साथ खोला गया है | इस आइलैंड पर रोजाना सीमित संख्या में पर्यटकों को एंट्री दी जा रही है | स्थानीय अधिकारियों ने कहा है कि शर्त पूरी करने वाले टूरिस्ट को ही यहां आने की इजाजत है |

उनके मुताबिक नई शर्त इसलिए लगाई गई है ताकि आइलैंड पर रहने वाले सभी लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके | विजिटर्स को कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए जाने की रिपोर्ट साथ लेकर आना होगा, रिपोर्ट कम से कम 20 दिन पुरानी होनी चाहिए |

उनके मुताबिक आइलैंड पर आने वाले पर्यटकों को पर्यावरण संरक्षण का ध्यान रखना होगा | ब्राजील के इस आइलैंड को प्राकृतिक रूप से खूबसूरत , हरियाली और नेशनल मरीन रिजर्व के लिए जाना जाता है |

दुनियाभर से पर्यटक यहां आते हैं | इसकी खूबसूरती की वजह से इसे यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज लिस्ट में भी शामिल किया गया है | बताया जाता है कि इस आइलैंड में बड़ी तादाद में पर्यटकों की आवाजाही शुरू हो गई है | हालांकि उनकी संख्या नियंत्रित की गई है |

Exit mobile version