अब कोरोना टूरिज्म भी, आय के लिए बनी नई राह, सिर्फ कोरोना पॉजिटिव रहे पर्यटक ही लुफ्त उठा सकेंगे इस आईलैंड का, इलाज की सुविधा के साथ सैर- सपाटे के लिए नया स्पॉट, आपदा को इस तरह से बदला गया अवसर में

0
8

नई दिल्ली / प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वक्तव्य आपदा को अवसर में बदलने की सीख से भारत कितना सीखा यह तो ठीक ढंग से नहीं पता | लेकिन कोरोना महामारी के बीच एक आइलैंड देश दुनिया के पर्यटको को अपनी ओर खींच रहा है | खास बात यह है कि इस आइलैंड में आने वाले पर्यटकों के लिए कोरोना पॉजिटिव होने की शर्त रखी गई है |

संक्रमित नहीं बल्कि संक्रमण से ठीक हुए पर्यटकों को यहां आने की अनुमति होगी | गैर संक्रमित व्यक्तियों के लिए आइलैंड में प्रवेश वर्जित है | बताया जाता है कि कोरोना से रिकवर होने के बाद पर्यटकों को डॉक्टरी सर्टिफिकेट और इलाज का ब्यौरा लाना जरूरी है | इससे साफ है कि सिर्फ वे टूरिस्ट ही इस आइलैंड पर आ सकते हैं जिन्हें पहले कोरोना हुआ हो और फिर वे ठीक हो गए हों |

यह भी बताया जा रहा है कि इस आइलैंड में पर्यटकों के स्वास्थ्य एवं इलाज की व्यवस्था भी की गई है | इसका मकसद उन पर्यटकों को तनावमुक्त वातावरण में रखना है , जो संक्रमण का कुप्रभाव झेलकर ठीक हुए है | यह आइलैंड ब्राजील के सबसे सुंदर इलाके में है |

ब्राजील के फर्नान्डो डी नोरोन्हा नाम का आइलैंड टूरिस्ट के लिए बीते 5 महीने से बंद था | लेकिन अब इसे सिर्फ कोरोना वारियर्स की नई शर्त के साथ खोला गया है | इस आइलैंड पर रोजाना सीमित संख्या में पर्यटकों को एंट्री दी जा रही है | स्थानीय अधिकारियों ने कहा है कि शर्त पूरी करने वाले टूरिस्ट को ही यहां आने की इजाजत है |

उनके मुताबिक नई शर्त इसलिए लगाई गई है ताकि आइलैंड पर रहने वाले सभी लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके | विजिटर्स को कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए जाने की रिपोर्ट साथ लेकर आना होगा, रिपोर्ट कम से कम 20 दिन पुरानी होनी चाहिए |

उनके मुताबिक आइलैंड पर आने वाले पर्यटकों को पर्यावरण संरक्षण का ध्यान रखना होगा | ब्राजील के इस आइलैंड को प्राकृतिक रूप से खूबसूरत , हरियाली और नेशनल मरीन रिजर्व के लिए जाना जाता है |

दुनियाभर से पर्यटक यहां आते हैं | इसकी खूबसूरती की वजह से इसे यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज लिस्ट में भी शामिल किया गया है | बताया जाता है कि इस आइलैंड में बड़ी तादाद में पर्यटकों की आवाजाही शुरू हो गई है | हालांकि उनकी संख्या नियंत्रित की गई है |