अब सीबीआई सुशांत सिंह राजपूत के परिवार वालों से भी करेगी पूछताछ, जांच एजेंसी बहन मीतू को भेजा समन

0
9

एंटरटेनमेंट / बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत केस में CBI की पड़ताल जारी है। अब उनके परिवारवालों से भी पूछताछ करेगी | जांच एजेंसी केस की मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती से पूछताछ कर रही है। इससे पहले शुक्रवार और शनिवार को भी रिया से पूछताछ हुई थी। अभिनेत्री के अलावा सुशांत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी और स्टाफ मेंबर्स के भी बयान लिए गए। 

मामले में ताजा जानकारी है कि CBI अब सुशांत के पिता, बहनों और बहनोई को पूछताछ के लिए बुलाएगी | फिलहाल, एजेंसी ने सुशांत की बड़ी बहन मीतू सिंह को समन जारी किया है | बाकी किसी को समन नहीं भेजा गया है। इसके बाद सुशांत की दूसरी बहन प्रियंका सिंह और उनके पति सिद्धार्थ से भी पूछताछ होगी। और कल मीतू सिंह को एजेंसी के सामने पेश होने को कहा गया है | मीतू ही 8 जून से 12 जून तक सुशांत के साथ उनके घर पर मौजूद थीं | ऐसे में CBI मीतू से पूछेगी कि इन पांच दिनों में क्या क्या हुआ था। जांच टीम अगर इनके बयानों से संतुष्ट नहीं होती है तब सुशांत की बहनों और रिया, सिद्धार्थ पिठानी, नीरज सिंह, दीपेश को आमने सामने बैठाकर सवाल पूछा जाएगा।  

हाल में रिया चक्रवर्ती ने मीतू सिंह पर सवाल उठाए थे। रिया ने कहा था कि ‘मुझे समझ नहीं आ रहा कि उस हफ्ते ऐसा क्या हुआ कि उन्हें आत्महत्या करनी पड़ी। मैंने तो सुशांत के कहने पर उसका घर आठ जून को ही छोड़ दिया था। उसके बाद उनकी बहन मीतू वहां आईं, उनके साथ रह कर गईं। लोग मीतू से सवाल क्यों नहीं पूछ रहे कि सुशांत ने ऐसा क्यों किया या सुशांत को क्या हुआ? अगर सुशांत की तबीयत इतनी खराब थी तो वो उसे अकेला छोड़कर क्यों चली गईं?’

जानकारी के मुताबिक, सुशांत के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी ने CBI की पूछताछ में दावा किया था कि 14 जून को सुशांत की मौत के बाद मीतू सिंह के पहुंचने और उनके कहने के बाद ही सुशांत का शव उतारा गया था | इतना ही नहीं, सुशांत की मैनेजर रहीं श्रुति मोदी ने CBI के सामने अपने बयान में कहा है कि सुशांत की बीमारी, दवाओं और इलाज के बारे में मीतू को पूरी जानकारी थी | इसके अलावा CBI की जांच में ये बात भी आई है कि कुछ महीनों पहले गुरुग्राम के एक होटल में रहते समय सुशांत की तबीयत बिगड़ गई थी और सुशांत की साइकाइट्रिस्ट केसर चावड़ी को फोन किया गया था | चावड़ा की बताई गई दवाईयों को मंगाकर उन्हें सुशांत को दिया गया था |