रिपोर्टर – रघुनंदन पंडा
भिलाई / खबर आ रही है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उप सचिव सौम्या चौरसिया का आवास आयकर-ईडी की टीम ने सील कर दिया है | सौम्या चौरसिया के भिलाई स्थित आवास पर इस टीम ने शुक्रवार को दबिश दी थी | सूर्या रेसीडेंसी नामक सोसायटी में स्थित उनके आवास पर मौजूद अफसर पिछले 24 घंटों से उनका इंतजार कर रहे थे | बताया जाता है कि इन अफसरों का सौम्या चौरसिया से संपर्कं नहीं होने के कारण इसे सील किया गया है | हालांकि सौम्या चौरसिया की खोजबीन जारी है |
उधर दिल्ली से सीबीआई की चार टीम के रायपुर पहुंचने की खबर है | बताया जाता है कि सीबीआई के दो डीएसपी समेत 16 अफसरों की टीम ने रायपुर में डेरा डाला है | हालांकि उनकी तैनाती किन स्थानों पर की गई है | यह साफ़ नहीं हो पाया है | जानकारी के मुताबिक आयकर-ईडी की पूरी कार्रवाई में बैकअप देने के लिए सीबीआई की टीम छत्तीसगढ़ भेजा गया है |
उधर छापेमारी में शनिवार को नया नाम रायपुर
महापौर एजाज ढेबर के करीबी बैजनाथ पारा के पूर्व पार्षद अफरोज अंजुम का नाम भी
जुड़ गया | बताया जाता है कि महापौर ढेबर के घर छापामार कार्रवाई के दौरान मिले इनपुट के आधार पर अफरोज के
घर में छापा मारा गया है | उनके निवास के बाहर CRPF का अमला तैनात है , तो भीतर दर्जन भर अफसर | जानकारी के मुताबिक रायपुर में दस बड़े अधिकारियों-कारोबारियों और बिल्डरों के तमाम ठिकानो में छापमार कार्रवाई अब थमती नजर आ रही है | सूत्र बता रहे है कि ज्यादातर ठिकानों पर अब वैल्यूवर को साथ लेकर आईटी अफसर बरामद किये गए आभूषणों , सोने चांदी के अन्य सामानों का आकलन कर रहे है | जानकारों के मुताबिक यह छापामार कार्रवाई अब अंतिम चरणों पर है | हांलाकि इस कार्रवाई में किनके ठिकानों से क्या सामान और रकम बरामद की गई , इसका खुलसा अब तक नहीं हो पाया है |