अब बॉयज हॉस्टल में छात्रों का यौन शोषण, तंग आकर 12वीं के छात्र ने लगाई फांसी, सहपाठियों और कर्मचारियों पर अप्राकृतिक सेक्स सहित कई धाराओं में मामला दर्ज, सदमे में अभिभावक

0
13

रिपोर्टर -ऋतुराज वैष्णव 

चंद्रपुर वेब डेस्क /  महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में ऐसे पालक और अभिभावक चिंता में है, जिनके बच्चे बॉयज हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रहे है | दरअसल इस जिले में कई लोगो के सिर पर स्कूली बच्चो के यौन शोषण की भावना तेजी से सवार हो रही है | बताया जाता है कि कई हॉस्टल में अवसाद के रूप में इस बीमारी से कर्मचारियों तक को जूझना पड़ रहा है | इसके चलते वो जाने अनजाने में अपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे है | चिंताजनक पहलू यहाँ भी है कि ज्यादातार बच्चे मारे शर्म के इन अपराधों को जाहिर नहीं कर पा रहे है | हालाकिं हालात से वाकिफ शिक्षकों और जानकारों ने बच्चों को हिम्मत जुटाकर इस तरह के मामलों की शिकायत अपने परिजनों और पुलिस से करने के लिए प्रेरित किया है | इसका असर भी होने लगा है | हालांकि एक बच्चे के आत्महत्या के बाद पुलिस और परिजन सोच में पड़ गए है | ताजा घटना एक हॉस्टल की है | 

इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली इस घटना में हॉस्टल में हो रहे यौन शोषण से तंग आकर 12वीं के एक छात्र ने आत्महत्या कर ली | यह वारदात चंद्रपुर जिले के जिवती तहसील में स्थित सेवादल ब्वायज हॉस्टल की है | यहां एक नाबालिग छात्र ने अपने साथी छात्रों और होस्टल के 3 कर्मचारियों द्वारा किए जा रहे यौन शोषण से परेशान होकर फांसी लगा ली | इस छात्र की आत्महत्या से खुलासा हुआ है कि इस हॉस्टल में रहने वाले कई छात्र यौन प्रताड़ना के दौर से गुजर रहे है |  

हॉस्टल में यौन शोषण और आत्महत्या के इस मामले में पुलिस अधिकारी शिलवंत नांदेडकर ने बताया, कि इस सिलसिले में 14 व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है | इसमें 11 छात्र और 3 कर्मचारी शामिल है | उनके मुताबिक छात्र को आत्महत्या के लिए उकसाने समेत आईपीसी की धारा 377 और पाॅस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिए गया है | पुलिस के मुताबिक इस मामले मे घटनास्थल से एक काॅपी बरामद की गई है ,इसमें मृत छात्र ने अपने पर हुए शोषण की बात लिखी  है | सुसाइडल नोट की तर्ज पर मिले इस दस्तावेज के आधार पर पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ कर उन्हें हिरासत में लिया है |