Friday, September 20, 2024
HomeMadhya Pradeshअब भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर लापता ? गली कूचों में लगे पोस्टर , गुमशुदा की तलाश...

अब भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर लापता ? गली कूचों में लगे पोस्टर , गुमशुदा की तलाश , लापता सांसद ? मध्यप्रदेश में पोस्टर वॉर जोरों पर , पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बाद सांसद प्रज्ञा ठाकुर की गुमशुदगी को लेकर मचा घमासान 

Nishant choudhary

भोपाल / मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण की जंग के बीच राजनीति में एक दूसरे को लापता और गुमशुदा बताने के दांवपेच जोरों पर चल रहे है | मध्यप्रदेश के सियासी गलियारों में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर पोस्टर वॉर के बाद भोपाल की सांसद प्रज्ञा ठाकुर को भी विपक्ष के पोस्टर वार का सामना करना पड़ रहा है | भोपाल संसदीय सीट के कई इलाकों में अज्ञात लोगों ने सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह की गुमशुदगी के पोस्टर चिपकाए हैं। 

चस्पा किये गए पोस्टर में प्रज्ञा ठाकुर की तस्वीर के साथ लिखा है, ‘गुमशुदा की तलाश। कोरोना महामारी में भोपाल की जनता परेशान ,सांसद प्रज्ञा ठाकुर कहां लापता? दिलचस्प बात यह है कि महज़ कुछ हफ्तों पहले ही पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनके संसद बेटे नकुलनाथ के लापता होने के ऐसे ही पोस्टर छिंदवाड़ा में लगाए गए थे। उन पोस्टर में यह तक लिखा हुआ था की दोनों नेताओं को ढूंढ़ने वाले को 21 हजार रुपये का ईनाम । कयास लगाया जा रहा है कि पोस्टर वार के पीछे सत्ताधारी दल और विपक्ष से जुड़े कार्यकर्ताओं का ही हाथ है | हालांकि मामले की तफ्तीश के बाद ही पता पड़ पायेगा कि असलियत क्या है | मामला सिर्फ भोपाल और छिंदवाड़ा तक सीमित नहीं है | ग्वालियर चंबल संभाग भी इससे अछूता नहीं है | 

हाल ही में इस इलाके के तमाम बड़े नेताओ की गुमशुदगी के पोस्टर उनके विधानसभा और संसदीय इलाकों में देखे गए थे ।राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके समर्थक , राज्य की पूर्व मंत्री और भाजपा नेता इमरती देवी और कांग्रेस नेता लाखन सिंह यादव इन सभी नेताओ के फोटो के साथ उनके पोस्टर भी चर्चा का विषय बने रहे | ये पोस्टर उनके प्रभाव वाले इलाकों में चस्पा किये गए थे |

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img