अब आपके मोबाइल फोन से रवाना हुए कोरोना से संक्रमित होकर ठीक हुए अमिताभ बच्चन , कोरोना कॉलर ट्यून में नहीं सुनाई देगी बिग बी की आवाज, 15 जनवरी से  टीकाकरण पर जागरूक करने वाला सन्देश देगा सुनाई , कई लोगों ने अमिताभ की आवाज को लेकर उठाई थी आपत्ति , अदालत में दायर याचिका की सुनवाई से पहले “नई कॉलर ट्यून” 

0
10

नई दिल्ली / 15 जनवरी से लोगों को अमिताभ बच्चन के कोरोना संक्रमण से बचने वाली कॉलर ट्यून नहीं सुनाई देगी | बल्कि इसके स्थान पर कोरोना टीकाकरण का जागरूकता संदेश सुनाया जायेगा | कोरोना संक्रमण काल में सरकार ने लोगों को हर माध्यम से जागरूक किया। इसमें समाचार पत्रों और टीवी पर विज्ञापन के अलावा सोशल मीडिया में भी जागरूकता संदेश दिए गए | इसके तहत ही  फोन की कॉलर ट्यून में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की आवाज में जागरूकता संदेश दिया जाने लगा। शुरुआती दौर में ये कॉलर ट्यून लोगों को खूब पसंद आई | लेकिन दिनो दिन उसकी लोकप्रियता घटने लगी |

कई लोगों ने सोशल मीडिया में आपत्ति जाहिर कर संदेशा वायरल किया कि जो खुद कोरोना संक्रमित रहा हो , उसका कोरोना से बचाव का संदेश गले नहीं उतर रहा है | यही नहीं कई लोगों ने यह कमेंट भी किया कि बच्चन साहब कोरोना से ना तो खुद बच सके और ना ही अपने परिवार को बचा पाए | बहू-बेटे तक कोरोना संक्रमण का शिकार हुए | ऐसे में कोरोना से बचने की उनकी सलाह “दिया तले अँधेरा” ही है | इस दौरान उनकी कॉलर ट्यून को हटाने के लिए लोगों ने अदालत का दरवाजा भी खटखटाया था  | इस याचिका में कहा गया था कि कॉलर ट्यून में असली कोरोना वॉरियर की आवाज होनी चाहिए।  अब शुक्रवार 15 जनवरी से कोरोना कॉलर ट्यून में बिग बी की आवाज नहीं सुनाई देगी।

 बिग बी की आवाज को हटाने के लिए दिल्ली हाई कोर्ट में दायर याचिका की सुनवाई के पूर्व इस कॉलर ट्यून की बिदाई हो गई है | हालांकि लोगों की आपत्ति के चलते कॉलर ट्यून नहीं बदली गई है। दरअसल, अब फोन करने पर कोरोना टीकाकरण की जागरूकता वाली नई कॉलर ट्यून लोगों को सुनाई दिया करेगी। जानकारी के मुताबिक, 16 जनवरी से देश में टीकाकरण अभियान शुरू हो जाएगा। ऐसे में 15 जनवरी से कोरोना कॉलर ट्यून बदली जा रही है, जो टीकाकरण पर आधारित होगी। माना जा रहा है कि अमिताभ बच्चन की आवाज वाली कोरोना कॉलर ट्यून हटने की असल वजह यही है।