
मनोज सिंह चंदेल /
राजनांदगांव / छत्तीसगढ़ से सटी मध्यप्रदेश , महाराष्ट्र , तेलंगाना , झारखंड और उत्तर परेश की सीमाओं पर नक्सलियों के खिलाफ चलने वाले ऑपरेशन के लीए बा पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बलों को जद्दोजहद नहीं करनी पड़ेगी | सुरक्षा बल माओवादियों के खिलाफ अंतर्राजीय सीमाओं पर आसानी से कार्रवाई कर सकेंगे | इसके लिए तमाम राज्यों के बीच सहमति बन गई है | पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बलों के आला अधिकारियों ने बैठक कर अंतर्राजीय सीमाओं में नक्सलियों की नाक में नकेल डालने ले किये खाका तैयार किया है |
भारत सरकार गृह मंत्रालय के वरिष्ठ सलाहकार के विजय कुमार के नेतृत्व में शनिवार को राजनांदगांव के एसपी आफिस में समीक्षा बैठक आयोजित हुई | बैठक में एमएसपी जोन में अर्द्धसैनिकबलों के सहयोग से माओवादियों के खिलाफ अभियान चलकर उन्हें पस्त करने की रणनीति बानी | बैठक में भारत सरकार गृह मंत्रालय के वरिष्ठ सलाहकार के विजय कुमार ने कहा कि एमएसपी जोन (महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़) बार्डर में सुरक्षाबल व पुलिस मिलकर काम कर रहे है | उन्होंने कहा कि सुरक्षाबलों की करवाई में अंतरराज्यीय सीमा बाधक नहीं रहेगी | बैठक में के. विजय कुमार के अलावा पदसालगीकर, उप सुरक्षा सलाहकार, भारत सरकार, नई दिल्ली, संजय अरोरा, भापुसे, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (आप्स) CRPF, विवेकानंद,भापुसे, पुलिस महानिरीक्षक, दुर्ग रेंज, दुर्ग, जी.एच.पी.राजू, भापुसे, पुलिस महानिरीक्षक, सीआरपीएफ, अशोक कुमार, उप महानिरीक्षक, ITBP, बी.एस.ध्रुव उपस्थित रहे | इस बैठक में माओवादियों के खिलाफ विशेषकर एमसीसी जोन ( महाराष्ट्र मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ जोन ) के विरुद्ध आसूचना आधारित विशेष अभियान जिला पुलिस एवं केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के परस्पर सामान्य से से चलाए जाने पर चर्चा की गई ।