अब आपकी पहचान जाहिर करने वाला मास्क आया बाजार में, मास्क लगाने बावजूद आपका चेहरा रहेगा यथावत, देखे वीडियो

0
9

वायरल डेस्क / कोरोना संक्रमण के मद्देनज़र देश भर में मास्क की जमकर बिक्री हो रही है | इस बीच एक ऐसा मास्क भी निर्मित होने लगा है, जिसे लगाकर आप अपना चेहरा यथावत बनाये रख सकते है | यह मास्क बनाना और लगाना दोनों आसान है | स्क्रीन प्रिंटिंग वाली मशीन से कारीगर आपका चेहरा फ्रेम करते है, फिर नाक के नीचे के हिस्से को सेट कर आप अपनी मन चाही तस्वीर उस मास्क पर चस्पा कर सकते है | इससे मास्क लगाने के बावजूद हर कोई आपको पहचान सकेगा |

https://youtu.be/E466IrOx5ss