नोवाक जोकोविच का वीजा रद्द: ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियनशिप में जोकोविच की एंट्री मुश्किल, कोर्ट में करेंगे अपील

0
6

एक बार फिर सर्बियन टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच का वीजा रद्द (novak djokovic visa canceled) हो गया है। पिछले हफ्ते मेलबर्न पहुंचते ही ऑस्ट्रेलिया सीमा बल नेउनका वीजा रद्द कर दिया था, क्योंकि आस्ट्रेलिया के कड़े कोरोना टीकाकरण नियमों से मेडिकल छूट के लिए जरूरी मानदंडों को पूरा नहीं कर पाए थे।

ऑस्ट्रेलिया सरकार ने टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच (Tennis star Novak Djokovic) का वीजा दूसरी बार रद्द किया है। इसका मतलब है कि अब उन्हें ऑस्ट्रेलिया से निर्वासित (देशनिकाला) किया जाएगा। इस कारण दुनिया के इस नंबर वन टेनिस खिलाड़ी का साल के पहले ग्रैंड स्लैम यानी ऑस्ट्रेलियन ओपन (australian open championship) में हिस्सा लेना मुश्किल हो गया है। यही नहीं, वह साल 2023 और 2024 में भी इस प्रतिष्ठित टेनिस चैंपियनशिप में भाग ले पाएंगे या नहीं, इस पर भी प्रश्न चिन्ह लग गया है।

न्यायालय में अपील कर सकते हैं जोकोविच!

ऑस्ट्रेलिया के आव्रजन मंत्री (Minister of Immigration) एलेक्स हॉके ने कहा कि उन्होंने मंत्री के तौर पर अपने विशेषाधिकार का प्रयोग करके सर्बिया के इस 34 वर्षीय खिलाड़ी का वीजा जनहित आधार पर रद्द कर दिया है। तीन दिन बाद ऑस्ट्रेलियाई ओपन शुरू होने वाला है। बताया जा रहा है कि जोकोविच के वकील इसके खिलाफ न्यायलय में अपील कर सकते हैं।

अनुमति ले पाना मुश्किल- वकील

मेलबर्न के आव्रजन वकील ने कहा कि जोकोविच के वकीलों के लिए अब इस फैसले को अदालत में बदलवा पाना आसान नहीं होगा। उन्होंने कहा, ‘जोकोविच के लिए अब ऑस्ट्रेलियाई ओपन में खेलने की अनुमति पाना बहुत मुश्किल होगा। अब उनके पास समय भी नहीं है।’

क्या कहता है नियम

वकीलों को फेडरल सर्किट एंड फैमिली कोर्ट (Federal Circuit and Family Court) में एक ड्यूटी जज से या फेडरल कोर्ट में सीनियर जज से दो आपात आदेश (Emergency orders) लेना होगा। पहला आदेश उनका निर्वासन रोकना और दूसरा हॉके को जोकोविच का वीजा बहाल करने का निर्देश देने का होगा।

तीन साल तक ऑस्ट्रेलिया की यात्रा पर रोक!

यदि जोकोविच के वकील फेडरल सर्किट और फैमिली कोर्ट में दोबारा वीजा रद्द करने के खिलाफ अपील करते हैं और फैसला उनके पक्ष में नहीं आता है तो दुनिया का यह नंबर वन टेनिस खिलाड़ी 3 साल तक ऑस्ट्रेलिया की यात्रा नहीं कर पाएगा।