गुरु गोविंद सिंह जयंती को सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग पर केंद्र व राज्यों को नोटिस जारी, 20 जनवरी को गुरु गोविंद सिंह जयंती

0
18

नई दिल्ली / सिख समुदाय की सालों पुरानी मांग जल्द मूर्त रूप ले सकती है। दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने गुरु गोविंद सिंह जयंती को सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग वाली याचिका पर केंद्र व राज्य सरकारों को नोटिस जारी किया है। यह याचिका सिख संगठन अखिल भारतीय शिरोमणि सिंह सभा ने दायर की है।

याचिका में सार्वजनिक छुट्टियां घोषित करने की नीति का एकसमान कार्यान्वयन की मांग की गई है। याचिका में कहा गया है कि राजनीतिक दलों द्वारा अपने हितों और फायदे के लिए इस नीति का इस्तेमाल किया जाता है। इस पर रोक लगनी चाहिए। याचिका में यह भी दलील दी गई है कि राजनैतिक दलों को ऐसा नहीं करना चाहिए। मामले की सुनवाई के बाद चीफ जस्टिस एस ए बोबडे, जस्टिस ए एस बोपन्ना और जस्टिस वी रामासुब्रमण्यम की पीठ ने केंद्र व राज्यों से जवाब दाखिल करने को कहा है।

याचिकाकर्ता संगठन की ओर से वरिष्ठ वकील विकास सिंह ने पीठ से सुनवाई की अगली तारीख अगले हफ्ते लगाने कि मांग की ताकि इस वर्ष भी गुरु गोविंद सिंह की जयंती पर सार्वजनिक छुट्टी घोषित की जा सके। 20 जनवरी को गुरु गोविंद सिंह जयंती मनाई जाती है। चीफ जस्टिस ने कहा कि वह इस पर विचार करेंगे। सुप्रीम कोर्ट में किसान आंदोलन के बाद इस जनहित याचिका को लेकर काफी चर्चा रही।

ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ में 26 जनवरी के कार्यक्रम को लेकर सरकार ने जारी की गाइडलाइन , नहीं होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्कूली छात्र भी नहीं होंगे शामिल