फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार के खिलाफ जारी हुआ नोटिस, फिल्म ‘रुस्तम’ से जुड़ा हुआ है मामला , कटनी कोर्ट ने 10 मार्च को पेश होने का दिया आदेश

0
19

नई दिल्ली / फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार के खिलाफ मध्य प्रदेश के कटनी की कोर्ट ने एक नोटिस जारी किया है और उनसे 10 मार्च को उपस्थित होने के लिए कहा हैl यह नोटिस फिल्म ‘रुस्तम’ के एक सीन के लिए जारी किया गया है जो कि 2016 में रिलीज हुई थीl सीन में अक्षय कुमार एक वकील को बेशर्म कहते नजर आते हैंl अब कटनी के वकील मनोज गुप्ता ने इस मामले में केस दायर किया है और कटनी कोर्ट के जज सुशील कुमार ने अक्षय कुमार के अलावा ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड के अध्यक्ष सुभाष चंद्रा, फिल्म निर्देशक टीनू सुरेश देसाई और फिल्म कलाकार आनंद देसाई के खिलाफ याचिका दायर की हैl

बताया जा रहा है कि फरियादी खुद पेशे से वकील हैं। उन्होंने याचिका में जिक्र करते हुए कहा है कि, फिल्म के एक सीन में फिल्म का मुख्य पात्र यानी अक्षय कुमार दूसरे कलाकार से अदालत की कार्यवाही के दौरान वकील के लिए “बेशर्म” जैसे शब्द का प्रयोग कर रहा है जो कि सरासर गलत है। साथ ही ये शब्द किसी भी व्यक्ति के पेशेवर जीवन को ठेंस पहुंचाने वाला है। ऐसे में वकील को बेशर्म शब्द से संबोधित करने के कारण सभी वकीलों की मानहानि हुई। इसलिए फरियादी ने अदालत से फिल्म से जुड़े जिम्मेदार लोगों को सजा दिए जाने की गुहार लगाई है। इस मामले में अब कटनी कोर्ट ने फिल्म के हीरो अक्षय कुमार समेत कई लोगों को 10 मार्च को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है।

ये भी पढ़े : अजीबोगरीब : एक शख्स की हत्या के आरोप में मुर्गा गिरफ्तार , अब कोर्ट में होगी पेशी! जानिए आखिर क्या है पूरा मामला ?

बता दे कि फिल्म रुस्तम में अक्षय कुमार के अलावा इलियाना डिक्रूज, अर्जन बाजवा और ईशा गुप्ता की अहम भूमिका थीl इस फिल्म में अक्षय कुमार ने एक नेवी के अफसर की भूमिका निभाई हैं जिनकी पत्नी एक बिजनेस मैन के प्यार में पड़ जाती हैl