वायरल डेस्क / वायरल डेस्क / देश में कोरोना संक्रमण के मद्देनजर स्थानीय लोग , व्यापारी , उद्योगपति और सामाजिक संस्थाओं समेत कई इकाइयाँ जरूरतमंद लोगों के लिए सहयोग कर रही है | खाने-पीने की वस्तुएं , दवाईयां और दैनिक उपयोग में आने वाली कई चीजे मुफ्त में मुहैया कराई जा रही है | सरकार भी हर संभव मदद कर रही है | लेकिन समाज में कई लोग ऐसे है , जो प्रशासन को गुमराह कर तमाम वस्तुओं का अनावश्यक संग्रहण कर रहे है | ताकि इसे बाजार में बेचकर लाभ कमाया जा सके |
ऐसे लोगों की करतूतों के चलते असल जरूतरमंदों तक सामाजिक सहायता पहुंचना टेढ़ी खीर हो गया है | हालांकि पुलिस-प्रशासन ऐसे तत्वों की पोल भी खोल रहा है | आपके इलाके में ऐसा हो रहा हो तो तत्काल रोक लगाए , देखे वीडियों