चौकिये नहीं, ये पुलिस स्टेशन 15 अगस्त की खुशियों के साथ – साथ नौ साल की बच्ची के दुष्कर्मियों को सजा मिलने पर दुल्हन की तरह सजा, महाराष्ट्र पुलिस की इस चौकी पर दोहरी ख़ुशी

0
4

बुलढाणा / आमतौर पर 15 अगस्त के मौके पर सरकारी इमारतों में साज सज्जा और लिटिंग की जाती है | इस ख़ुशी में जब आम नागरिक की सामाजिक खुशियां भी शामिल हो जाये, तब उसे अहसास होता है कि  वो स्वतंत्र भारत में निवासरत है | ऐसा ही अनुभव हुआ, उस परिवार को जो अपनी महसूम बेटी के इंसाफ के लिए आस लगाए बैठा था | महाराष्ट्र के बुलढाणा में नौ साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाले दोनों आरोपियों को स्पेशल कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई है। इन दोनों दोषियों ने एक साल पहले एक मासूम नौ साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म किया था। कोर्ट के सजा सुनाने के बाद लोगों में खुशी का माहौल है।

स्थानीय लोगों ने चिखली पुलिस स्टेशन को दुल्हन की तरह सजा दिया और वहां मिठाई बांटकर, पटाखे छोड़कर अपनी खुशी जताई। चिखली पुलिस स्टेशन के एसएचओ गुलाबराव ने कहा कि इस फैसले से वो बहुत खुश हैं। उन्होंने कहा कि इन दोनों आरोपियों ने बच्ची के साथ बेहद क्रूरतापूर्ण कार्य किया था। स्थानीय लोगों का कहना है कि इन आरोपियों को सजा दिलाने में पुलिस ने परिवार की हर संभव मदद की है। यही कारण है कि स्थानीय लोगों ने पुलिस स्टेशन को दुल्हन की तरह सजाया और कहा कि वो पुलिस के बहुत आभारी हैं। मौका स्वतंत्रता दिवस समारोह का भी था | लिहाजा लोगों की खुशियां दोगुनी हो गई |

दरअसल 26 अप्रैल 2019 की रात बुलढाणा के चिखली इलाके में सागर विश्वनाथ और निखिल शिवाली नाम के दो युवकों ने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया था। पुलिस ने बताया कि ये घटना रात के समय हुई थी, इस समय में बच्ची अपने माता-पिता के साथ सो रही थी। रात के समय युवक लड़की के घर आए और उसे उठाकर ले गए। दोनों युवकों ने एक सुनसान जगह पर बच्ची के साथ दुष्कर्म किया | घटना उजागर होने पर पूरे जिले में लोगों के बीच आरोपियों को सजा दिलाने के लिए गुस्सा फूट गया | पुलिस ने बताया कि घटना के बाद बच्ची की जान बचाने के लिए उसके दो बड़े ऑपरेशन भी हुए। लेकिन अब आरोपियों को सजा मिलने पर लोगों की ख़ुशी का ठिकाना नहीं है | 

ये भी पढ़े : स्वतंत्रता दिवस पर लड़कियों की शादी की उम्र की समीक्षा से खुश है युवतियां, नौजवान लड़कियों ने कहा होनी चाहिए समीक्षा क्योंकि बदल गया जमाना