सोशल मीडिया आजकल लोगों के मनोरंजन का एक बड़ा साधन बन चुका है. इतना ही नहीं लोग अब सोशल मीडिया के जरिए पैसा भी कमा रहे हैं. जहां Instagram और Facebook पर कंटेंट क्रिएटर्स लाखों कमा रहे हैं, वहीं अब Snapchat भी कमाई का एक शानदार प्लेटफॉर्म बन चुका है. कई यूज़र्स सिर्फ मज़े के लिए Snapchat का इस्तेमाल करते हैं लेकिन बहुत से लोग यह नहीं जानते कि इस प्लेटफॉर्म से आप बढ़िया कमाई भी कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि कैसे आप स्नैपचैट से पैसा कमा सकते हैं.
Snapchat से कैसे होती है कमाई
जानकारी के लिए बता दें कि Snapchat पर Snaps यूजर्स को सबसे ज्यादा आकर्षित करता है. ये फोटो या वीडियो होते हैं जिन्हें आप अपने दोस्तों को भेज सकते हैं. स्नैप्स सिर्फ कुछ सेकंड के लिए ही उपलब्ध रहते हैं और फिर खुद-ब-खुद गायब हो जाते हैं. आप Snap बनाते वक्त उसमें फिल्टर, स्टिकर और टेक्स्ट भी जोड़ सकते हैं जिससे वो ज्यादा आकर्षक बन जाता है. लेकिन असली कमाई होती है Spotlight फीचर से.
Snapchat Spotlight से कैसे मिलते हैं पैसे
बता दें कि Spotlight पर अगर आप अपना कोई यूनिक और आकर्षक Snap अपलोड करते हैं और वो बाकी यूज़र्स को पसंद आता है तो आपको Crystals Awards मिल सकते हैं. ये क्रिस्टल्स असल में वर्चुअल रिवॉर्ड होते हैं जिन्हें आप बाद में पैसे में कन्वर्ट कर सकते हैं. आपकी कमाई इस बात पर निर्भर करती है कि आपका कंटेंट कितना इंगेजमेंट पा रहा है जैसे व्यूज, लाइक्स, और दूसरों के मुकाबले आपकी परफॉर्मेंस कितनी बेहतर है.
कमाई के लिए कौन है एलिजिबल
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि स्नैपचैट से ऐसे ही कमाई नहीं हो जाती है. इसके लिए आपका स्नैप स्पॉटलाइट पर होना जरूरी है. अब अगर आपकी Snap Spotlight पर जाती है और वह क्वालिटी कंटेंट में आती है तो आपको My Profile में नोटिफिकेशन मिल जाएगा. वहां से आप My Snap Crystals ऑप्शन के ज़रिए Crystal Hub ओपन कर सकते हैं.
लेकिन ध्यान रखें कि अगर आपने Snap को डिलीट कर दिया तो आप आपकी एलिजिबिलिटी खत्म हो जाती है और आपको कोई भी पैसा नहीं मिलेगा. साथ ही, Snapchat की सभी गाइडलाइंस और टर्म्स ऑफ सर्विस को मानना अनिवार्य है. आप एक Snap के लिए अपलोड के 28 दिन तक कई बार रिवॉर्ड हासिल कर सकते हैं, बस Snap लाइव रहना चाहिए.