उत्तर कोरियाई शासक किम जोंग की हालत नाजुक ? पत्रकार ने ब्रेन डेड बता डिलीट किया ट्वीट, देश विदेश के दूतावासों में खलबली

0
9

दिल्ली वेब डेस्क / भारत में मंगलवार की सुबह सरकार के बड़े नौकरशाह और विदेश नीति से ताल्लुक रखने वालो के लिए गहमा गहमी भरी रही | सुबह हुई ही थी कि उत्तर कोरियाई शासक किम जोंग उन के ब्रेन डेड होने की खबर अमेरिकी मीडिया से आने लगी | अमेरिकन चैनल एनबीसी की ऐंकर केटी तूर ने ट्वीट किया कि दो अमेरिकी अधिकारियों के मुताबिक उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ब्रेन डेड हो गए हैं | उनकी हाल ही में ही कार्डियक सर्जरी हुई थी | जिसके बाद वह कोमा में चले गए | इस खबर के बाद भारत में स्थित कई विदेशी दूतावासों में खलबली मच गई |

हालांकि, कुछ मिनटों के भीतर ही अमेरिकी पत्रकार ने ये ट्वीट डिलीट कर दिया | यही नहीं पत्रकार ने सफाई दी कि वह ज्यादा जानकारी आने का इंतजार कर रही हैं | उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन के अपने दादा के जन्मदिन समारोह में शामिल ना होने के बाद से ही उनके स्वास्थ्य को लेकर कयास लग रहे हैं | ऐसा कम ही होता है कि वे अपने दादा के जन्मदिन या फिर अन्य किसी यादगार कार्यक्रम में शामिल ना हो | सीएनएन की रिपोर्ट में एक अमेरिकी अधिकारी के हवाले से लिखा गया है कि किम के अस्वस्थ होने की खबर विश्वसनीय है लेकिन उनकी बीमारी की गंभीरता का पता लगाना मुश्किल है|

उधर दक्षिण कोरिया की प्रमुख वेबसाइट डेली एनके की रिपोर्ट के मुताबिक, किम जोंग उन को 12 अप्रैल को कार्डियोवैस्कुलर सिस्टम प्रोसीजर दिया गया | न्यूज साइट के मुताबिक, किम को स्मोकिंग, मोटापे और ज्यादा काम करने की वजह से कार्डियोवैस्कुलर सिस्टम पर रखा गया था | अब ह्यांगसान काउंटी की एक विला में उनका इलाज किया जा रहा है |

हालांकि न्यूज वेबसाइट के मुताबिक, किम जोंग उन की तबीयत में सुधार होने के बाद उनकी मेडिकल टीम के ज्यादातर सदस्य 19 अप्रैल को प्योंगयांग लौट गए | लेकिन कुछ सदस्य उनकी रिकवरी की निगरानी करने के लिए उनके साथ ही हैं |

ये भी पढ़े : मुंबई, कोलकाता, जयपुर, इंदौर और पुणे में कोरोना के संक्रमण से हालात बेहद गंभीर, अब केंद्रीय दल करेंगे दौरा , हालात जब तक सामान्य नहीं हो जाते तब तक जारी रहेगा लॉकडाउन 

उत्तर कोरिया के बारे में कोई जानकारी निकालना पत्रकारो के लिए बेहद मुश्किल काम है | उत्तर कोरिया अपने नेता किम जोंग उन से जुड़ी हर जानकारी को बेहद गोपनीय रखता है | उत्तर कोरिया में प्रेस भी स्वतंत्र नहीं है और किम जोंग की बात आने पर तो वो बिल्कुल चुप्पी साध लेता है |

किम जोंग आखिरी बार 11 अप्रैल को मीडिया के सामने पेश हुए थे | उसके बाद से अब तक नजर नहीं आये | 15 अप्रैल को उत्तर कोरिया के राष्ट्रीय अवकाश और अपने दादा किम इन संग के जन्मदिन के जश्न में भी नजर नहीं आने के कारण चर्चा में आ गए | हालांकि किम के दादा किम संग इस समारोह में आए और किम जोंग उन का जिक्र किए बगैर ही चले भी गए | परंपरानुसार जब भी उत्तर कोरिया में किसी बड़े समारोह से किसी नेता की गैर-मौजूदगी होती है तो उसके बाद कोई बड़ा घटनाक्रम देखने को मिलता है | लेकिन कई बार ये महज अफवाह भी साबित हुआ है |

ये भी पढ़े : कोरोना किट में खामी , राजस्थान सरकार ने रोका कोरोना का एंटीबॉडी रैपिड टेस्ट , किट लौटाने की तैयारी , छत्तीसगढ़ में भी रैपिड टेस्ट की गुणवत्ता और रिजल्ट को परखे बगैर दे दिया गया सप्लाई ऑर्डर , राज्य में सप्लाई से पूर्व किट रिजल्ट की पड़ताल जरुरी नहीं समझी गई   

अमेरिका की खुफिया एजेंसी के डेप्युटी डिवीजन चीफ रह चुके ब्रूस क्लिंगनर ने सीएनएन से बातचीत में कहा, किम की सेहत के बारे में हाल में कई अफवाहें उड़ी हैं जिसमें स्मोकिंग, हार्ट और ब्रेन डेड समेत कई बातें हैं | अगर किम अस्पताल में भर्ती हुए थे तो 15 अप्रैल के जश्न से उनकी गैर-मौजूदगी की वजह साफ हो जाएगी | उन्होंने कहा कि पिछले कई सालों से किम जोंग उन और उनके पिता की सेहत को लेकर कई बार अफवाहें उड़ चुकी हैं | हमें इंतजार करना होगा |

2008 में उत्तर कोरिया की 60वीं वर्षगांठ की परेड में किम जोंग उन के पिता किम जोंग इल नजर नहीं आए थे जिसके बाद उनकी सेहत को लेकर खबरें चलने लगी थीं. बाद में पता चला कि उन्हें स्ट्रोक आया था. उसके बाद से उनकी सेहत बिगड़ती ही गई और 2011 में उनकी मौत हो गई थी |

2014 में किम जोंग उन एक महीने से ज्यादा वक्त तक जनता के बीच से गायब रहे थे | उस वक्त भी उनकी सेहत को लेकर कयास लगने लगे थे. जब वह लौटे तो एक केन लिए नजर आए| इस घटना के कुछ दिनों बाद ही दक्षिण कोरिया की इंटेलिजेंस ने दावा किया कि वह सर्जरी कराके लौटे हैं | फ़िलहाल किम जोंग को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है |