Site icon News Today Chhattisgarh

जीवित और स्वस्थ हैं उत्तर कोरियाई राष्ट्रपति किम जोंग उन, मौत की खबरों के बीच सुरक्षा सलाहकार ने तोड़ी चुप्पी, कहा- किम जोंग उन पूरी तरह से स्वस्थ और जिंदा हैं

दिल्ली वेब डेस्क / दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति  किम जोंग उन पूरी तरह से स्वस्थ और जिंदा हैं | जल्द ही वे अपने मिशन पर नजर आएंगे | दुनिया में उनकी मौत की खबर के तूल पकड़ने के बाद दक्षिण कोरिया ने अधिकृत बयान जारी कर उनके जिंदा होने की सूचना जाहिर की है | देश के वरिष्ठ सुरक्षा सलाहकार मून जे-इन का कहना है कि दक्षिण कोरिया के नेता किम जोंग उन पूरी तरह से स्वस्थ और जिंदा हैं। इसके साथ ही उन सभी खबरों पर विराम लग गया है जिनमें किम की सेहत को लेकर चिंता जाहिर की जा रही थी। किम अपने दादा के जन्मोत्सव में शामिल नहीं हुए थे जिसके बाद से कई तरह की अटकलें लगनी शुरू हो गई थीं। हालांकि उत्तर कोरिया के अख़बारों और वेबसाइट पर उनकी मौत से संबंधित कोई भी समाचार जारी नहीं हुआ | लेकिन दुनिया में उनकी मौत की अटलके लगाई जाने लगी थी | 

राष्ट्रीय सुरक्षा पर मून के विशेष सलाहकार मून चुंग-इन ने एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘हमारी सरकार की स्थिति दृढ़ है। किम जोंग उन जिंदा और पूरी तरह से ठीक हैं।’ सलाहकार ने कहा कि किम 13 अप्रैल से वोनसान में रह रहे हैं। यह एक रिसॉर्ट शहर है जो देश के पूर्व में स्थित है। उन्होंने कहा कि अभी तक किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि देखने को नहीं मिली है।

ये भी पढ़े : लॉक डाउन में मंडराया पबजी का खतरा, मनोरंजन में जुटे बच्चे की पबजी गेम ने ली जान, छह दिन बाद नहर में मिली लाश, हो जाये सतर्क और बच्चों पर रखे नज़र 

किम की सेहत को लेकर 15 अप्रैल से सवाल उठने शुरू हो गए थे। इस दिन उत्तर कोरिया के संस्थापक और किम के दादा किम-2 सुंग का जन्मदिन आता है और यह देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण दिन है। किम जोंग 11 अप्रैल के बाद किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हुए हैं। अगले दिन राज्य मीडिया ने बताया कि वे वायु रक्षा इकाई में लड़ाकू जेट का निरीक्षण कर रहे हैं।

किम की अनुपस्थिति ने उनकी सेहत को लेकर कई तरह की अपुष्ट खबरों को जन्म दिया था । दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति कार्यालय ने पिछले हफ्ते बयान जारी कर कहा था, ‘हमारे पास पुष्टि करने के लिए कुछ भी नहीं है और उत्तर कोरिया के अंदर अभी तक किसी विशेष गतिविधि का पता नहीं चला है।’ वहीं एक रिपोर्ट में रहा जा रहा था कि किम हृदय संबंधी प्रक्रिया से गुजरने के बाद ठीक हो रहे हैं।

ये भी पढ़े : आलिया भट्ट ‘राष्ट्रपति’ का नाम गलत बताकर ट्रोल हुई थीं, अब अर्जुन कपूर ने किया कमेंट

दक्षिण कोरिया के रोडोंग सिनमन अखबार ने कहा कि किम जोंग उन ने वोनसन कलमा तटीय पर्यटन परियोजना में काम करने वाले कर्मचारियों को धन्यवाद दिया है। यह हाल के दिनों में किम के नाम से आई पहली जानकारी है। अमेरिका आधारित थिंक- टैंक 38 नार्थ ने कुछ सैटेलाइट तस्वीरों की समीक्षा की है, जिसमें वोनसन में पिछले हफ्ते एक ट्रेन दिखाई दी थी जो संभवत: किम से संबंधित है। जिससे माना जा रहा है कि वह यहां रह रहे हैं।

Exit mobile version