नोरा फतेही के इस डांस मूव्स पर फिदा हुए फैंस, शेयर करते ही वायरल हुआ VIDEO

0
18

एंटरटेनमेंट वेब डेस्क / डांसर-अभिनेत्री नोरा फतेही अपने लॉक डाउन के दिनों का इस्तेमाल अपनी डांस मूव्स को और भी बेहतर करने के लिए कर रही हैं | उनका एक डांस वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है | वीडियो को अब तक इंस्टाग्राम पर लगभग 23 लाख बार देखा गया है |

https://www.instagram.com/p/B_Cvl0BJk6A/?utm_source=ig_web_copy_link

वीडियो में अभिनेत्री हर एक स्टेप बहुत ही स्मूथ तरीके से कर रही हैं | व्हाइट टॉप और ग्रे ट्राउजर में अभिनेत्री का लुक भी बहुत जबरदस्त लग रहा है | गुरुवार देर रात को इंस्टाग्राम पर शेयर की गई पोस्ट को कैप्शन देते हुए नोरा ने लिखा, “आखिरकार सीख गई | कोर्नी सॉन्ग पर लाइव क्लास डांस रुटीन |” हालांकि, नोरा का दावा है कि वो अभी सीख रही हैं, जबकि प्रशंसकों को लगता है कि ‘स्ट्रीट डांसर 3 डी’ नोरा ने इसे बहुत बेहतरीन किया है |

ये भी पढ़े : खुद को शीशे में देखकर जोर से चिल्लाईं शिल्पा शेट्टी, कुछ ऐसी आ रही थीं नजर

अपने कैप्शन में एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें पैरिस गोबेल का काम काफी पसंद है | हाल ही में नोरा ने ‘हाय गर्मी’ गाने पर डांस करके काफी ट्रेंड में बनी रहीं और खूब नाम भी कमाया | अभिनय की बात करें तो नोरा, अजय देवगन अभिनीत फिल्म ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ में नजर आएंगी |