नोरा फतेही का बड़ा खुलासा : ‘कास्टिंग डायरेक्टर’ ने घर बुलाकर किया था कुछ ऐसा, रोते हुए निकली थीं बाहर, भारत छोड़ने का कर लिया था फैसला, कहा – इंडस्ट्री तुम जैसे…….

0
8

मुंबई / नोरा फतेही केवल अपनी खूबसूरती, शानदार डांस के लिए ही नहीं जानी जातीं बल्कि बेहतरीन ड्रेसिंग सेंस भी उनकी पहचान है. बॉलीवुड में एंट्री के लिए उन्होंने कनाडा ने भारत का सफर किया | लेकिन शुरुआती दिनों में उन्हें इंडस्ट्री में बेहद कठिन दिनों का सामना किया | एक्ट्रेस नोरा फतेही ने हाल ही में करीना कपूर के चैट शो ‘व्हाट विमेन वांट’ पर अपने करियर से जुड़े कुछ अच्छे-बुरे किस्से शेयर किए। इस दौरान नोरा ने इस बात का भी खुलासा किया की एक बार उन्हें एक कास्टिंग डायरेक्टर ने घर बुलाकर बहुत डांटा था। इस पर उन्हें इतना बुरा लगा था कि उन्होंने भारत छोड़ने का फैसला कर लिया था।

नोरा फतेही ने शो में बताया कि नोरा जब कनाडा से भारत अपनी पहचान बनाने आईं थीं। तब वे देश में किसी को नहीं जानती थीं। अपने इन शुरुआती दिनों में उनकी मुलाकात एक कास्टिंग डायरेक्टर से हुई थी। इस मुलाकात का उनका अनुभव बेहद खराब रहा था। इस बारे में बताते हुए नोरा ने करीना के चैट शो में कहा-एक  कास्टिंग डायरेक्टर ने उन्हें घर बुलाकर नीचा दिखाया और कहा कि आपके जैसे यहां बहुत सारे लोग हैं |  इंडस्ट्री तुम जैसे लोगों से तंग हो गई है | 

वह मुझ पर चिल्ला रही थीं |  वह चिल्ला रही थीं के तुममें हुनर की कमी है, हम तुम्हें इस इंडस्ट्री में नहीं चाहते |  नोरा फतेही ने आगे कहा कि उनके व्यवहार से मैं काफी दुखी थी और खूब रोई |  उन्होंने मुझे अपने घर सिर्फ मुझ पर चिल्लाने के लिए बुलाया था | नोरा ने कहा कि उस हादसे से वह काफी इमोशनल हो गई थीं, लेकिन साथ ही उन्होंने और मेहनत करने का फैसला किया |

नोरा ने कहा, मैं वहां से चली गई और बहुत रोई | मैं उनके पास नहीं गई थी | उन्होंने बुलाया था मुझे, मैं तो जानती भी नहीं थी | मैं इस देश में नई थी तो तब मैंने सोचा कि क्या ऐसा यहां सबके साथ बिहेव किया जाता है | हालांकि उनके उस बिहेवियर की वजह से मैंने खूब मेहनत की और आज मैं जिस मुकाम पर हूं खुश हूं |

बता दें कि नोरा को ‘सत्यमेव जयते’ में ‘दिलबर’ सॉन्ग से पॉप्युलैरिटी मिली. इसके बाद उन्होंने ‘कमरिया’, ‘ओ साकी साकी’ जैसे गानो में शानदार परफॉर्मेंस दी | इसके बाद उन्होंने ‘भारत’ और ‘स्ट्रीट डांसर 3डी’ में काम किया था | कुछ दिनों पहले नोरा का सॉन्ग ‘नाच मेरी रानी’ रिलीज हुआ था |

इस गाने में नोरा के डांस मूव्स को देखकर फैन्स भी चौंक गए. इसमें नोरा के साथ गुरु रंधावा थे | दोनों के इस गाने को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला | नोरा के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो अब वह फिल्म ‘भुज द प्राइड ऑफ इंडिया’ में नजर आएंगी | इस फिल्म में अजय देवगन, सोनाक्षी सिन्हा, परिणीति चोपड़ा और संजय दत्त लीड रोल में हैं |

ये भी पढ़े : बिग ब्रेकिंग : कॉमेडियन कपिल शर्मा को मुंबई क्राइम ब्रांच ने भेजा समन, इस मामले में होगी पूछताछ