Nora Fatehi In ED : ईडी का सामना इस तर्ज़ पर करे ,पीड़ितों के लिए प्रेरणास्रोत बनी ठगी मामले में फंसीं नोरा फतेही, रेस्टोरेंट के बाहर हुई स्पॉट, बेफ्रिक होकर पैपराजी को दिए किलर पोज

0
13

मुंबई : ED और ब्लैकमनी का करीब का रिश्ता है | अवैध रकम आई ,तो ED भी आएगी | छत्तीसगढ़-झारखण्ड और पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों में नेताओ के साथ ब्लैकमनी उगाने में आईएएस और आईपीएस अफसरों का गिरोह सामने आया है | इन राज्यों में कई बड़े अफसर नप भी रहे है | हालांकि छत्तीसगढ़ में दर्जनों अफसरों समेत मुख्यमंत्री के करीबी कारोबारियों पर आयकर-ईडी का शिंकजा लगातार कसता जा रहा है | दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन ईडी के हत्थे चढ़ने के बाद जेल में है,तो केबिनेट मंत्री मनीष सिसोदिया उससे दो चार हो रहे है | इन राज्यों में सीबीआई भी अपनी मौजूदगी दर्ज करा रही है |

देश में ईडी की सक्रियता के चलते ब्लैकमनी का पहाड़ गढ़ने वाले कई कारोबारी और उद्योगपति भी जेल की सैर कर रहे है | ऐसे समय ईडी के निशाने पर चढ़े कई ऐसे शख्श है , जो बेफिक्री के साथ उससे दो-दो हाथ करने में जुटे है |

इनमे अव्वल नंबर पर है ,बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही | वो इन दिनों मनी लॉन्ड्रिंग केस की वजह से सुर्खियों में बनी हुई हैं। हाल ही में उनसे ईडी ने इस केस को लेकर पूछताछ भी की | इस बीच एक्ट्रेस बिलकुल टेंशन फ्री नजर आईं। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें नोरो बोल्ड ड्रेस में पैपराजी को पोज देती नजर आ रही हैं। 

यह वीडियो मुंबई के जुहू रेस्टोरेंट का बताया जा रहा है। नोरा रेस्टोरेंट से बाहर निकलते हुए स्पॉट हुई । इस दौरान उन्होंने सफेद रंग की प्रिंटेड ड्रेस पहनी हुई थी । इस थाई हाई स्लिट ड्रेस में नोरा काफी ज्यादा बोल्ड दिखीं |  वीडियो में देखा जा सकता है कि रेस्टोरेंट से बाहर आते ही वह पैपराजी के सामने पोज देने लगी। इस दौरान उनके चेहरे पर जरा भी शिकन नहीं दिखाई दी। इसके बाद वह फोटो क्लिक कराकर अपनी कार में बैठकर निकल गई । उन्हें देखकर कई ईडी पीड़ित हैरत में पड़ गए | उन्हें समझ में नहीं आ रहा कि जब सिर पर ईडी सवार हो तो कैसे टेंशन फ्री रहा जा सकता है ?

ऐसे लोगो ने नोरा फतेही से नुस्खे जानने चाहे | उन्होंने बताया कि बाबा रामदेव के कई योग और नुस्खे अपनाने के बावजूद ईडी का “मर्ज़” बना रहता है | इसका जवाब नोरा ने तो नहीं दिया | लेकिन उनकी फिटनेस पर नज़र रखने वालो ने बताया कि नोरा आर्गनिक फ़ूड को महत्व देती है |  

नोरा इन दिनों कलर्स के ‘झलक दिखला जा सीजन 10’ रियलिटी शो में माधुरी दीक्षित और करण जौहर के साथ जज कर रही हैं।  3 सितंबर से यह शो ऑनएयर हो चुका है। नोरा ने अपने इंटरनेशनल सिंगल ‘डर्टी लिटिल सीक्रेट’ के ग्लोबली हिट होने का अपडेट दिया था।

उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैन्स का शुक्रिया अदा किया था। दरअसल, नोरा के इस गाने पर 20 मिलियन व्यूज पूरे हो गए हैं। इस मौके पर नोरा ने एक वीडियो साझा करके खुशी का इजहार किया था।  नोरा अब तक कई फिल्मों में यादगार रोल कर चुकी हैं। इसमें बटला हाउस, मरजावां, स्ट्रीट  फाइटर 3डी जैसी फिल्मों में उनकी अदाकारी और आइटम डांस काफी सराहे गए |