मनोज सिंह चंदेल
राजनांदगांव / प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ सारे षड़यंत्र और साजिश रचने के बाद असफल हो जाने और घनघोर घरेलू कलह हो जाने के बाद कांग्रेस सहित गैर भाजपा राज्य जेईई-नीट की परीक्षा निरस्त कर युवाओं के भविष्य को अँधेरे में डालने का भयंकर षड़यंत्र रच रहे है | विश्वास नहीं होता कि किसी व्यक्ति के विरोध में विपक्ष राष्ट्रहित को दर किनार कर सकता है | ये सारी बाते सांसद संतोष पांडे ने कही है | उन्होंने आगे कहा कि सीधा सरल गणित समझ नहीं आ रहा है कि यदि इस वर्ष परिक्षाए नहीं हुई तो उन होनहार विद्यार्थियों के भविष्य का क्या होगा, उन पर अवसाद और निराशा का संकट नहीं आ जायेगा ? और फिर अगले वर्ष दोगुनी संख्या में प्रतियोगी खड़े नहीं हो जायेंगे ? कोरोना संकट की आड़ में विपक्ष छद्म वातावरण तैयार कर युवाओं के साथ खिलवाड़ कर रहा है |
विरोध के पूर्व विपक्ष को उक्त परीक्षाओं के दिशा-निर्देशो का अध्ययन कर लेना चाहिए था जिसमें सपष्ट उल्लेख है कि संक्रमण के खतरे को देखते हुए नीट के एक हजार और जेईई के सवा सौ केन्द्रों में बढ़ोतरी की है | इसके अतिरिक्त हर केंद्र पर थर्मल स्क्रीनिंग, थ्री लेयर मास्क उपलब्धता सहित सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होगा | या फिर विपक्ष बताये कि छात्रों का साल बर्बाद हुए बिना क्या विकल्प है ? ध्यान रहे कि छात्रों का एक साल अहम् है | इस चुनौती में विपक्ष को देश के साथ खड़े होने की आवश्यकता है | व्यक्ति विरोध राष्ट्र की प्रगति में बाधक ना बने |