बिगड़े बोल:तुमसे ज्यादा बदतमीज कोई नहीं हो सकता,मंच के पास से भीड़ कम कर रहे थे पुलिसकर्मी, एसपी चीफ ने मंच से लगाई फटकार…

0
10

लखनऊ: यूपी के असेंबली चुनाव में नेताओं की बदजुबानी के मामले जारी हैं. अब एसपी चीफ अखिलेश यादव ने राज्य के पुलिसकर्मियों पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी है. अखिलेश यादव बुधवार को कन्नौज के तिर्वा में चुनावी जनसभा कर रहे थे. उसी दौरान वे पुलिसकर्मियों पर भड़क गए. पुलिस वालों को डांटते हुए अखिलेश यादव ने कहा, ‘ए पुलिस वालों, ए पुलिस. क्यों कर रहे हो तमाशा. तुमसे ज्यादा बदतमीज कुछ नहीं हो सकता.’ अखिलेश यादव ने कहा, ‘बीजेपी वालों ने रेट कार्ड इश्यू करवाए थे. याद है कि नहीं याद है और एक जात के अधिकारी थे, एक जात के. जिन्होंने अन्याय किया था कि नहीं किया था.’

जानकारी के मुताबिक़ अखिलेश यादव की जनसभा में मंच के पास काफी भीड़ थी. कई लोग धक्कामुक्की करते हुए मंच की ओर बढ़ने की कोशिश कर रहे थे. उस दौरान पुलिस मंच के पास वाले घेरे में घुसने की कोशिश कर लोगों को हटा रहे थे, तभी अखिलेश यादव उन्हें हड़काने लगे और सभी पुलिसकर्मियों को बदतमीज करार दे दिया. उन्होंने कहा,’ऐ पुलिसवालों, क्यों कर रहे हो ये तमाशा, तुमसे ज्यादा बदतमीज कुछ नहीं हो सकता है, क्यों ऐसा कर रहे हो भाई?’

अखिलेश यादव ने आगे कहा,”यहां बाहर के लोग भी आ गए होंगे, कहीं ऐसा तो नहीं कि बाहर के लोग आकर आपको गुमराह कर रहे हों. गांव-गांव में देख लेना झूठ फैला रहे होंगे. हम लोगों को साजिश करके लोकसभा का चुनाव हराया. वही झूठे लोग फिर से आ गए हैं. अब इन झूठे लोगों का इलाज करने की जिम्मेदारी आप लोगों की है. कुछ लोग वर्दी उतारकर भी आ गए हैं, जिन्होंने जिंदगी भर लूटा और वसूली किया.’अखिलेश यादव का इशारा असीम अरुण की तरफ था. कानपुर के पुलिस कमिश्नर रहे असीम अरुण ने नौकरी पूरी होने से 9 साल पहले सेवा से इस्तीफा दिया और बीजेपी के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरे हैं.