Delhi Metro: टोकन के लिए नहीं लगना पड़ेगा लाइन में, मोबाइल से होगा किराए का भुगतान, ट्रायल शुरू

0
12

नई दिल्‍ली : Delhi Metro : दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों को जल्‍द ही टोकन या फिर स्मार्ट कार्ड रिचार्ज के लिए लंबी लाइन में लगने से छुटकारा मिलने वाला है. जल्‍द ही वे मेट्रो के किराए का भुगतान अपने बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड और मोबाइल फोन से क्यूआर कोड स्कैन कर कर सकेंगे. इसके लिए 50 से ज्यादा मेट्रो मेट्रो स्टेशनों पर नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड का ट्रायल शुरू कर दिया गया है. सभी स्टेशनों पर नए तरह के एक-दो ऑटोमेटिक फेयर कलेक्शन (एएफसी) गेट लगाए जा रहे हैं. जामिया नगर व लालकिला स्टेशन सहित कई स्टेशनों पर ये लग चुके हैं.

एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर पहले ही QR-Code से टिकट लेने की सुविधा उपबल्ध है. लेकिन, इसमें कुछ दिक्‍कतें हैं. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन को बैंकों के साथ मिलकर दूर करने का प्रयास कर रहा है. इस लाइन पर मोबाइल पर क्यूआर स्कैन कर या प्रिंटेड क्यूआर खरीदकर यात्री सफर कर रहे हैं. इससे यात्रियों को टोकन और मेट्रो स्मार्ट कार्ड की जरूरत नहीं पड़ती.

अगले साल पूरी तरह लागू हो जाएगा सिस्‍टम
डीएमआरसी नए सिस्‍टम से किराया वसूलने के लिए सभी मेट्रो स्‍टेशनों पर नए एएफसी लगवा रहा है. शुरुआत में एक या दो गेट पर एनसीएमसी की सुविधा प्रदान की जाएगी. दिल्ली गेट, लालकिला सहित दूसरे कई स्टेशनों पर नए गेट लगाए जा रहे हैं. वहीं, कुछ स्‍टेशनों पर पुराने गेटों को ही अपग्रेड‍ किया जा रहा है. अगले साल तक दिल्ली मेट्रो के पूरे नेटवर्क पर एनसीएमसी का यात्रियों को फायदा मिलने लगेगा.

किराए में मिलेगी छूट
स्मार्ट कार्ड के जरिये सफर करने वालों को किराये में छूट दी जा रही है. इसका मकसद यात्रियों के बीच एनसीएमसी को लोकप्रिय बनाना है. मेट्रो यात्रियों को फिलहाल मेट्रो में सफर करने के लिए टोकन और स्मार्ट कार्ड का इस्‍तेमाल करना होता है. एनसीएमसी लागू होने से क्रेडिट कार्ड, रुपे कार्ड, क्यूआर कोड, एंड्रायड फोन आदि से किराए के भुगतान का विकल्‍प भी शामिल हो जाएगा.

DMRC के बचेंगे पैसे
नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड सिस्टम के लागू होने से दिल्ली मेट्रो का टोकन या स्मार्ट कार्ड को बनाने पर होने वाले खर्च की बचत होगी. NCMC की सुविधा लागू होने से स्मार्ट कार्ड पर दिल्ली मेट्रो को खर्च नहीं करना पड़ेगा. टोकन काउंटर पर कार्यरत कर्मचारियों की संख्या में भी कटौती हो जाएगी. इससे होने वाली बचत का DMRC कहीं और इस्तेमाल कर सकेगी.