Sunday, September 22, 2024
HomeNEWSकोरोना जांच के लिए अब डॉक्टरों की सलाह की जरूरत नहीं, अब...

कोरोना जांच के लिए अब डॉक्टरों की सलाह की जरूरत नहीं, अब कोई भी व्यक्ति संक्रमण से जुड़ी जांच करा सकता है, स्वास्थ्य मंत्रालय का ऐलान

दिल्ली वेब डेस्क / केन्द्रीय स्वास्थ मंत्रालय की माने तो अब कोरोना जांच के लिए डॉक्टर की सलाह की जरूरत नहीं पड़ेगी। जल्द ही ऐसी व्यवस्था की जा रही है, जिससे कोई भी व्यक्ति संक्रमण से जुड़ी जांच करा सकता है। फिलहाल संक्रमण को लेकर क्लीनिक में दिखाने और डॉक्टर की पर्ची पर ही जांच की जा रही थी। लेकिन अब कंटेंमेंट व बफर जोन के साथ हाईरिस्क जोन में आने वालों की भी सीधे टेस्टिंग शुरू कर दी गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों को दिए आदेश में स्पष्ट किया है कि देश में अभियान के तौर पर जांच होनी चाहिए। आईसीएमआर के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राज्यों में दैनिक जांचों, कुल लैब और उनकी क्षमता की समीक्षा करने पर पाया कि कुछ राज्य पूरी क्षमता का इस्तेमाल अब भी नहीं कर पा रहे हैं।

ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर, रायपुर सांसद सुनील सोनी भी लपेटे में, पीएसओ निकला कोरोना पॉजिटिव, सांसद जी को भी होना पड़ सकता है क्वारेंटाइन, एम्स के 8 कर्मी भी संक्रमित, एक्टिव मरीजों की सख्या 645

बताया गया कि जैसे एक राज्य की 50 लैब में रोज 20 हजार सैंपल की जांच हो सकती है, लेकिन वहां मात्र 10 से 12 हजार जांचें हो रही है। आईसीएमआर की सिफारिशों पर मंत्रालय ने राज्यों के मुख्य सचिव, स्वास्थ्य सचिव को पत्र लिख जल्द से जल्द जांच बढ़ाने के लिए कहा है। आईसीएमआर के अनुसार, देश में रोज टेस्टिंग की क्षमता साढ़े तीन लाख है, जबकि 2 से 2.30 लाख सैंपल की ही जांच हो पा रही है। इस लिहाज से रोजाना एक लाख से ज्यादा जाँच सुचारु रूप से की जा सकती है | 

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img