उत्तर प्रदेश के बांदा जनपद के अतर्रा तहसील में भीषण गर्मी के चलते संक्रमण बीमारियों का प्रकोप बढ़ गया है ग्राम पंचायत तुर्रा के मजरा वकीलन पुरवा में 50 लोग उल्टी दस्त डायरिया से परेशान हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची है. लेकिन मरीजों का इलाज पेड़ों पर ड्रिप टांग कर किया जा रहा है और लोगों को चबूतरे में लिटा कर इलाज चल रहा है. क्षेत्रीय विधायक ओम मणि वर्मा भी यहां पहुंचे और लोगों का हालचाल लिया और उच्च अधिकारियों से बात की. विधायक ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की और भी चीजें उपलब्ध कराए जाए और डॉक्टर टीम ज्यादा से ज्यादा भेजी जाए.
पीड़ित लोग अतर्रा सीएससी और बांदा मेडिकल कॉलेज बांदा डिस्ट्रिक्ट अस्पताल ट्रामा सेंटर में भर्ती हैं. यह बहुत बड़ी विडंबना है कि जिस हिसाब से गांव में डायरिया फैल रहा है, संक्रमण बीमारियां फैल रही है उस हिसाब से स्वास्थ्य महकमा सो रहा है. जिला स्वास्थ्य विभाग को सूचना भी दी जा चुकी है. जिला प्रशासन को भी बताया जा चुका है, लेकिन अभी किसी के भी कान में जूं नहीं रेंग रही है. स्वास्थ्य महकमा सोया हुआ है, उसका कहना है कि अभी संक्रमण बीमारी नहीं है.
ये लोग अस्पतालों में एडमिट जबकि वकीलन पुरवा निवासी बद्री प्रसाद 62 वर्ष, तुलसा 38 वर्ष, राजा भैया 45 वर्ष, उपासना 14 वर्ष, विट्ठल 45 वर्ष, राशि 24 वर्ष, पूजा 27 वर्ष, 7 वर्ष लालबाबू, 32 वर्ष, प्रेमचंद्र 26 वर्ष, प्राची 4 वर्ष, पिंकी 27 वर्ष, जीवन लाल, 17 वर्ष पार्वती, 40 वर्ष पुष्पराज, 5 वर्ष कल्लू, 18 वर्ष सुरेश पंडित, 65 वर्ष कल्लू यादव, 60 वर्ष जग्गी लाल, 32 वर्ष पुत्ती लाल, रोशनी 32 वर्ष ,राशि 17 वर्ष, सुशीला 24 वर्ष, आदि अस्पतालों में एडमिट हैं.
गांव में जगह-जगह गंदगी गांव में गंदगी का अंबार है. सफाई व्यवस्था नहीं है चारों तरफ खरपतवार गंदगी गोबर सबकुछ दरवाजों में नालियों में पड़ा है. इससे मच्छर मलेरिया खटमल विष्णु कीटाणु काकरोच पर इस तरह के जीव जंतु, एनाफिलीज मच्छर, छिपकली कुटकी विषैले कीटाणु जानवरों को खुरपा रूप हो रहा है. टीवी भी भयंकर तरीके से फैल रही है. स्वास्थ्य महकमा कोई भी एहतियातन कदम नहीं उठा रहा. गांव में ना तो कोई छिड़काव करा रहा है, ना नालियां में ना मास्क गांव में दीया जाता है.