एनएमडीसी ने कोरोना काल में भी उपलब्धि रखी बरकरार , सितम्बर 2020 में भी रिकार्डतोड़  उत्पादन , सुमित देब की कार्यकुशलता से नए आयाम तय कर रहा NMDC  

0
11

हैदराबाद / देश की सबसे बडी लौह अयस्क उत्पादक नवरत्न कंपनी एनएमडीसी ने सितम्बर 2020 के दौरान उत्पादन तथा बिक्री दोनो में विगत वर्ष की इसी अवधि की तुलना में निरंतर वृद्धि जारी रखी है।लौह अयस्क उत्पादन  वर्ष 2020 के सितम्बर माह में 1.83 एमटी (मिलियन टन )रहा जो विगत वर्ष 2019 के सितम्बर माह के 1.64 एमटी की तुलना में 11% अधिक है। लौह अयस्क की बिक्री 2020 के सितम्बर माह में 2.11 एमटी रही जो सितम्बर 2019 में हुई 1.91 एमटी बिक्री की तुलना में 10.50% अधिक है।

सितम्बर 2020 को समाप्त तिमाही में लौह अयस्क उत्पादन  5.63 एमटी है जो विगत वर्ष की इसी अवधि के 5.29 एमटी  पर 6.5% की वृद्धि दर्शाता है तथा बिक्री 6.50 एमटी रही जो विगत वर्ष की इसी अवधि की 5.83 एमटी की तुलना में 11.5% की वृद्धि है। 

छत्तीसगढ में बैलाडीला परियोजनाओं ने सितम्बर 2020 में 1.32 एमटी लौह अयस्क का उत्पादन किया जो विगत वर्ष 2019 के सितम्बर माह के 1.05 एमटी पर 26% की वृद्धि दर्शाता है। बैलाडीला परियोजनाओं से सितम्बर 2020 के दौरान लौह अयस्क की कुल बिक्री1.62 एमटी रही जो सितम्बर 2019 के 1.34 एमटी की तुलना में 21% अधिक है।

श्री सुमित देब, अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक, एनएमडीसी ने एनएमडीसी के प्रदर्शन पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि “ जून 2020 से कंपनी प्रगति के पथ पर अग्रसर है तथा आने वाले महीनों में इसमें निश्चित रूप से सुधार जारी रहेगा। वर्ष 2020 चुनौतियों भरा वर्ष रहा है परंतु एनएमडीसी देश के इस्पात उद्योगों की मांग को पूरा करने के लिए निरंतर अपने सर्वोत्तम प्रयास कर रहा है।“